फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से छेड़छाड़

फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से छेड़छाड़
आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फेसबुक पर मिले प्रेमी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से छेड़छाड़ की। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया। पीड़ित 22 वर्षीय युवती है। आरोपी विजय पृथ्वीराज ठाकरे (25), कलमना निवासी है। फेसबुक पर पहचान के बाद दोनों के प्रेम संबंध स्थापित हुए। आरोपी का बर्ताव ठीक नहीं होेने के कारण युवती ने उससे संबंध खत्म कर लिए। बावजूद 8 फरवरी से अभी तक वह पीड़िता से यह कहकर छेड़छाड़ करता रहा कि, उसके साथ निकाली गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर वह उसे बदनाम कर देगा। इस तरह के कई मैसेज भी भेजे। मामला थाने पहुंचा। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Created On :   25 Aug 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story