- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयरपोर्ट पर सोना तस्कर को पकड़ा
एयरपोर्ट पर सोना तस्कर को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम विभाग ने नागपुर एयरपोर्ट पर एक सोना तस्कर को हिरासत में लेकर उससे 340 ग्राम सोना बरामद किया। सोना लिक्विड फार्म में प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया जा रहा था। एयर अरेबिया की फ्लाइट दुबई से आज तड़के नागपुर पहंुची। कस्टम विभाग के कर्मचारी को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी प्वाइंट से बाहर निकलते समय इस यात्री की हरकत व चाल पर संदेह हुआ। उसके बाद यात्री को एयरपोर्ट परिसर के लाउंज में ले जाकर तलाशी लेने पर प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा होने का पता चला। कस्टम ने तुरंत सोना बरामद किया। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई गई है।
पासपोर्ट जब्त : संत कबीर नगर लखनऊ निवासी शमशाद अहमद ने पूछताछ में बताया कि वह पहली बार दुबई से नागपुर पहुंचा है। उसका पासपोर्ट जब्त किया गया है। रात तक कस्टम अधिकारी पूछताछ करने में लगे रहे। कस्टम विभाग के आयुक्त अविनाश थेटे के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त चरणजीत सिंह की अगुवाई में की गई कार्रवाई में अधीक्षक टी. पाल, प्रकाश कापसे, श्री मून, अंजू खोब्रागडे व हवलदार चंदू धांडे शामिल थे।
Created On :   12 Aug 2023 6:42 PM IST