एग्जाम: कक्षा दसवीं, बारहवीं का 17 नंबर फार्म भरने की तिथि बढ़ी

कक्षा दसवीं, बारहवीं का 17 नंबर फार्म भरने की तिथि बढ़ी
अब 30 सितंबर तक भर सकेंगे ऑनलाइन फार्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए 17 नंबर फार्म भरने की तिथि 20 से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुकों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा।

ऑनलाइन फार्म और शुल्क भरने पर उसकी दो फोटो कॉपी और मूल दस्तावेज फार्म में जिस स्कूल अथवा जूनियर कॉलेज का नाम लिखा है, उसके कार्यालय में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जमा करने की मोहलत दी गई है। संबंधित स्कूल, जूनियर कॉलेज को परीक्षार्थी के मूल दस्तावेज तथा एक फोटो कॉपी विभागीय शिक्षा मंडल में जमा करने के लिए 5 अक्टूबर तक मोहलत दी है। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन सूचना अथवा अधिक जानकारी प्राप्त करने कक्षा दसवीं के लिए http://form17.mh-ssc.ac.in और कक्षा बारहवीं के लिए http://form17.mh-hsc.ac.in वेबसाइट का इस्तेमाल करने का नागपुर विभागीय मंडल सचिव चिंतामण वंजारी ने आह्वान किया है।

Created On :   16 Sept 2023 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story