मांग: धनगर आरक्षण के विरोध में आदिवासियों ने भरी हुंकार

धनगर आरक्षण के विरोध में आदिवासियों ने भरी हुंकार
अलग-अलग संगठनों ने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरक्षण मुद्दे पर मराठा और कुणबी समाज के बाद अब आदिवासी समाज के विरुद्ध धनगर समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति अंतर्गत आरक्षण न दिया जाए, इस मांग के लिए नागपुर के संविधान चौक में आदिवासी समाज के अलग-अलग संगठनों ने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया है।

यह हैं मांगें : राज्य सरकार के आश्वासन के बाद धनगर समाज ने अनशन आंदोलन वापस लिया है। अब आदिवासी समाज के विविध संगठन नागपुर के संविधान चौक में श्रृंखलाबद्ध अनशन पर बैठ गए हैं। संयुक्त आदिवासी कृति समिति के बैनर तले आंदोलन शुरू किया गया है। महाराष्ट्र में आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) आरक्षण में धनगर अथवा अन्य किसी जाति का समावेश न करें, गोंडवाना सांस्कृतिक संग्रहालय सुराबर्डी नागपुर में कायम रखें, ठेका पद भर्ती रद्द की जाए, अनुसूचित जनजाति युवकों के लिए विशेष पद भर्ती की जाए व अन्य प्रमुख मांगों के लिए आदिवासी समाज के सभी सामाजिक संगठन आंदोलन कर रहे हैं।

Created On :   29 Sept 2023 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story