- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मालिक को 7.73 करोड़ का चूना लगाने...
मालिक को 7.73 करोड़ का चूना लगाने वाला मैनेजर गिरफ्तार
- मिलती-जुलती कंपनी खोलकर किया घपला
- पद और रिश्तेदारी का किया दुुरुपयोग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उद्यमी को उसके मैनेजर ने ही करोड़ों का चूना लगाया है। घटित प्रकरण को भाई की मदद से फर्जीवाड़ा कर अंजाम दिया गया है। वाड़ी थाने से जुड़े इस मामले में आर्थिक विभाग ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कंपनी का मालिक का रिश्तेदार भी है।
सुनियोजित साजिश : राजनगर निवासी उद्यमी अमीन अजीज खारबा (62) व उसके बेटे की प्राइम लॉजिस्टिक नाम से कंपनी है। उसकी कंपनी मल्टीनेशनल हिदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कंपनी को अपनी सेवाएं देती है। अमीन की कंपनी में आरोपी मोहम्मद फरान उस्मान मलिक (33) जाफर नगर निवासी बतौर ऑपरेशन मैनेजर था। उसने अपने आरोपी भाई आरिफ उस्मान मलिक को कंपनी में नौकरी पर लगाया था। वर्ष 2013 से 30 जून 2022 के बीच में फरान ने अपने पद का दुरुपयोग कर अमीन की कंपनी से मिलते-जुलते नाम की खुद की कंपनी स्थापित की। उसके बाद अमीन के कंपनी से जिन कंपनियों से संबंध थे, उन्हें भी अपनी कंपनी से जोड़ दिया। इस बीच उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किया और अमीन के कंपनी में कार्यरत मजदूरों की जमा पूंजी पीएफ व अन्य फंड समेत कुल 7 करोड़ 73 लाख 27 हजार 496 रुपए खुद के कंपनी में ट्रांसफर कर लिए।
कानूनी कार्रवाई से डरा : फरान का फर्जीवाड़ा उजागर होने से अमीन व उसके बेटे का उससे विवाद हो गया। फरान व उसके भाई को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई, जिससे आरोपी बंधुआंे ने ठगी की रकम में से 4 करोड़ 62 लाख 40 हजार 761 रुपए नकद अमीन व उसके बेटे को वापस किए। बाकी के 4 करोड़ 10 लाख 86 हजार 735 रुपए के लिए गुमराह किया जा रहा था।
पुष्टि होते ही गिरफ्तारी : अंतत: मामले की शिकायत वाड़ी थाने में दर्ज की गई थी। मामला करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई। धोखाधड़ी की पुष्टि होने से मंगलवार की रात को ही फरान को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका भाई आरिफ पुलिस के हाथ नहीं लगा। तलाशी के दौरान उसके घर से पुलिस के हाथ कुछ फर्जी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेटस् मिले हैं, जिसे जब्त किया गया है। इस बीच बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर फरान को पांच दिन के पीसीआर में लिया गया है। उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक श्रीकांत संघर्षि मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
Created On :   15 Jun 2023 10:33 AM IST