रंगरोगन: दो सरकारी इमारतों को चमकाने का खर्च 2 करोड़

दो सरकारी इमारतों को चमकाने का खर्च 2 करोड़
रवि नगर के क्वार्टरों के रेनोवेशन पर आएगा 5 करोड़ से अधिक का खर्च

डिजिटल डेस्क, नागपुर । लोक कर्म विभाग इस बार शासकीय इमारतों की मरम्मत पर होने वाले खर्च के पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहा है। रवि नगर कॉलोनी में 75 क्वार्टर व दो इमारतों की मरम्मत, दुरुस्ती, पेंटिंग, फर्निचर व इलेक्ट्रिक फिटिंग पर 5 करोड़ से अधिक का खर्च अनुमानित है। यहां दो इमारतें ऐसी हैं, जिसके रेनोवेशन पर दो करोड़ का खर्च होने जा रहा है। पिछले साल यहां 80 क्वार्टरों का रेनोवेशन हुआ था, जिसकी दुरुस्ती व निर्माणकार्य पर 2 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च हुए थे। इस बार जिन 75 क्वार्टरों को चमकाना है, उनमें पिछले साल चमकाए गए 40 क्वार्टर भी शामिल हैं।

75 क्वार्टर भी चमकाए जाएंगे : रवि नगर शासकीय कॉलोनी में जिन 75 क्वार्टरों व दो इमारतों को चमकाया जा रहा है, वहां शीतसत्र के दौरान नागपुर में आने वाले श्रेणी-2 व श्रेणी-3 के कर्मचारी ठहरेंगे। जिन दो इमारतों की रेनोवेशन पर दो करोड़ का खर्च अनुमानित है, वहां कुल 32 क्वार्टर हैं। भारी भरकम खर्च को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि, सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

पलंग, गद्दे लेंगे किराए पर : शीतसत्र के लिए पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, ब्लैंकेट व टेबल, कुर्सियां किराए पर ली जाएगीं। इसका किराया लाखों में होता है। इसी तरह कांच के ग्लास, प्लास्टिक के जग, मग की खरीदारी पर 50 लाख रुपए तक खर्च हो सकते हैं। यह काम रवि भवन सेक्शन की तरफ से होता है आैर पिछले साल कांच के ग्लास को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। रवि भवन के शाखा अभियंता व उपकार्यकारी अभियंता से परेशान होकर एक ठेकेदार ने मंत्रालय की छठवीं मंजिल से कूदकर जान देने की चेतावनी दी थी।

शीतसत्र के बाद किराए पर देंगे : रवि नगर शासकीय कॉलोनी के 75 क्वार्टरों व दो इमारतों की दुरुस्ती, पेंटिंग, प्लम्बिंग, सैनिटरी आदि के काम पर 3 करोड़ 73 लाख का खर्च अनुमानित है। इसमें इलेक्ट्रिक फिटिंग, पलंग, टेबल, कुर्सी, ग्लास व गद्दे, तकिया शामिल नहीं है। दो इमारतों पर सबसे ज्यादा खर्च अनुमानित है। इन इमारतों की पिछले कई वर्षों से दुरुस्ती नहीं हुई है। गत वर्ष की तुलना इस बार खर्च बढ़ गया है। शीतसत्र के बाद इन क्वार्टरों को कर्मचारियों को किराए पर देकर राजस्व प्राप्त किया जा सकेगा। -प्रवीण नागदिवे, शाखा अभियंता, लोकक

Created On :   4 Nov 2023 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story