5 लाख रुपए का हफ्ता मांगने वाली महिला वकील व उसका साथी गिरफ्तार

5 लाख रुपए का हफ्ता मांगने वाली महिला वकील व उसका साथी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के हफ्ता वसूली दस्ते ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के नगर रचना विभाग में कार्यरत होने की बात कर एक महिला वकील ने अपने साथी की मदद से निर्माणकार्य व्यवसायी से 5 लाख रुपए का हफ्ता मांगा। शिकायतपर इस मामले में महिला वकील सहित दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के खंडणी विरोधी दस्ते ने धरदबोचा। आरोपी नसरीन हैदरी आैर संजय शर्मा है। आरोपी नसरीन हैदर के वकील होने की जानकारी सामने आई है।

नगर रचना विभाग में अधिकारी बताया : पुलिस के अनुसार जरीपटका में रहने वाले रमेश आसुदानी की निर्माण ग्रेस नामक कंपनी है। उनकी टीवी टॉवर के पास पशु वैद्यकीय महाविद्यालय के पीछे बहुमंजिला इमारत का निर्माणकार्य शुरू है। आरोप है कि, आसुदानी को ठगने की साजिश महिला वकील नसरीन आैर उसके साथी संजय शर्मा ने रची। गत सप्ताह इन दोनों ने आसुदानी के निर्माणकार्य स्थल पर जाकर फोटो निकाला। वहां के ठेकेदार से आसुदानी के बेटे का मोबाइल नंबर लिया और उसे फोन कर निर्माणकार्य अवैध होने की शिकायत मिलने की बात कही। उसे बताया गया कि, मनपा के नगर रचना विभाग की अधिकारी नसरीन हैदरी को दो शिकायतें मिली हैं।

शिकायत का निपटारा करने व्यवसाई के दफ्तर में गए : शिकायत का निपटारा करने के बाद ही आगे का निर्माणकार्य करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही निर्माणकार्य की अनुमति के दस्तावेज कार्यालय में लाने के लिए कहा। आसुदानी को बेटे ने घबराकर उन्हें इस बारे में बताया, तब आसुदानी ने नसरीन को फोन कर दस्तावेज देखने के लिए कार्यालय में बुलाया। नसरीन आैर संजय शर्मा जरीपटका स्थित आसुदानी के कार्यालय में गए। उन्होंने निर्माणकार्य की अनुमति देने और शिकायत की फाइल बंद करने के लिए 5 लाख रुपए का हफ्ता मांगा। पैसे नहीं देने पर निर्माणकार्य बंद कराने की धमकी दी। आसुदानी ने इसके बारे में क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग के उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन से शिकायत की। उन्होंने शिकायत के बारे में छानबीन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा : दूसरी ओर आसुदानी ने नसरीन हैदर आैर संजय शर्मा को हफ्ता देने की तैयारी दिखाई। खंडणी विरोधी दस्ते के प्रमुख सारीन दुर्गे, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले, कर्मचारी चेतन जाधव, सुधीर सौंदरकर, नितीन वासने, अनिल बोटरे आैर पूनम शेंडे ने गुरुवार को जायस्वाल होटल के पास जाल बिछाकर हफ्ता की रकम लेते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Created On :   2 Jun 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story