पहली कार गली में फंस गई, दूसरी चुराते समय पकड़ा गया आरोपी

पहली कार गली में फंस गई, दूसरी चुराते समय पकड़ा गया आरोपी
लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार चुराते हुए युवक पकड़ा गया। पहली कार गली में फंस गई, तो उसने छोड़ दी, जब दूसरी कार चुराने लगा, तो लाेगों ने दबोच लिया और पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। सोमवार के तड़के कोतवाली और तहसील थानांतर्गत हुए वाकये से कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी सीसीटीवी में कैद : गांजाखेत चौक निवासी डॉ. रूपाली पराते ने हमेशा की तरह अपनी कार (एम.एच.-49-बी.डब्ल्यू.-4193) घर के पास गली में खड़ी की थी।

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात उसी परिसर में फुटपाथ पर रहने वाले आरोपी हरिओम श्रीराम शाहू (23) ने मौका देखकर पहले रूपाली के घर से मोबाइल चुराया। मोबाइल चुराते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसके बाद उसने रूपाली की कार चुराने का प्रयास किया, लेकिन कार ले जाते समय गली में फंस गई, तो हरिओम ने कार वहीं पर छोड़ दी और चला गया। उसके बाद तड़के उसने कोतवाली थाना क्षेत्र से एक अन्य का चुराने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया। पिटाई करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। आरोपी द्वारा तहसील थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम देने की बात पता चलने पर उसे तहसील पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। रूपाली के भाई प्रवीण पराते की शिकायत पर मामला दर्ज कfया गया।

Created On :   1 Aug 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story