- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘विदर्भ राइजिंग स्टार एण्ड फैशन शो’...
‘विदर्भ राइजिंग स्टार एण्ड फैशन शो’ ग्रैंड फिनाले 25 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पद्मावती इवेंट व सीफा एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में विदर्भ राइजिंग स्टार एन्ड फैशन स्टाइल आयकन का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार 25 अगस्त को शाम 5.30 बजे सिविल लाइंस स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित किया गया है। इस आयोजन में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को 20 से 24 अगस्त तक ट्रेनिंग दी जा रही है। सीताबर्डी स्थित होटल अवध में शुरू ट्रेनिंग सत्र में बुधवार को तकरीबन 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में डांस, मॅाडलिंग, सिंगिंग स्पर्धा में किड्ज श्रेणी में 20, टीनेज श्रेणी में 15, ‘मिस’ श्रेणी में 15, मिसेज श्रेणी में 20 व मिस्टर श्रेणी में 15 स्पर्धकों को शामिल किया गया है। इसके अलावा डांस स्पर्धा में 15 व सिंगिंग स्पर्धा में 15 प्रतिभागी होंगे। इन स्पर्धाओं के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी दी जाएगी। विदर्भ राइजिंग स्टार की इवेंट प्रोड्यूसर पिंकी खानोरकर व सीफा एकेडमी के शो डायरेक्टर श्रीकुमार श्रीनिवास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इवेंट सेलिब्रेटी स्नेहल रॉय, ग्रूमर ट्विंकल, अपर्णा बडोले व मुंबई-पुणे के प्रख्यात मॉडल इस आयोजन के लिए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। आयोजन में भाग लेनेवाले विजेता प्रतिभागी को पद्मावत प्रोडक्शन की फिल्म में काम का अवसर मिलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रैम्प पर वॉकिंग प्रशिक्षण, जूम्बा सेशन आदि की व्यवस्था की गई है। इवेंट कोरियोग्राफर जोन्टी इवनाते, जूरी मेंबर अपर्णा बडोले, किरण बेले व स्नेहल रॉय होंगे।
Created On :   24 Aug 2023 3:52 PM IST