अनंत जैन को पैसा देने वालों से होगी पूछताछ

अनंत जैन को पैसा देने वालों से होगी पूछताछ
नागपुर के व्यापारी को 58 करोड़ का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इनकम टैक्स विभाग गोंदिया के महाठग अनंत उर्फ सोंटू जैन के पास पैसा निवेश करने वाले व्यापारियों से पूछताछ करेगा। टैक्स चोरी व ब्लैक मनी को लेकर विभाग जांच करेगा। सोंटू जैन का नेटवर्क महाराष्ट्र के अलावा गुजरात व अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। इस नेटवर्क में शामिल सभी व्यापारियों के नाम का पता लगाने का प्रयास इनकम टैक्स विभाग कर रहा है।

कई व्यापारी भूमिगत हैं

नागपुर के व्यापारी को 58 करोड़ का चूना लगाने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग को संदेह है कि मामला इससे भी कई गुना ज्यादे का है आैर इसमें एक नहीं, कई व्यापारी फंसे हुए हैं। सामने भले ही एक ही व्यापारी आया हो, लेकिन परदे के पीछे कई व्यापारी सोंटू के साथ शामिल हैं। इनकम टैक्स के अधिकारी मामले की जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित व्यापारियों की भी जानकारी इकट्ठा कर रह हैं। सोंटू को कई व्यापारियों ने पैसा दिया, जिसमें कई भूमिगत हैं। ब्लैक मनी को सफेद करने के चक्कर में भी पैसा निवेश करने का संदेह है। इनकम टैक्स के अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस से जो इनपुट मिले, उस पर ध्यान केंद्रित है। कई व्यापारियों ने सोंटू जैन के पास निवेश करके टैक्स चोरी व ब्लैक मनी को छुपाने का काम करने का संदेह है। इस मामले में काफी गोपनीयता बरती जा रही है।

Created On :   2 Aug 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story