- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क हादसे में घायल युवक को नहीं...
सड़क हादसे में घायल युवक को नहीं दिया क्लेम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेने के बाद चौबीस घंटे लाभ देने का वादा करने वाली बीमा कंपनी आम लोगों को राहत देने की बजाय गोलमाल करने में लगी है। बीमा कंपनी से परेशान सैकड़ों पीड़ित न्याय की गुहार लगाने दर-दर भटक रहे हैं। निवाडी जिला निवासी प्रमोद कुमार अहिरवार ने अपनी शिकायत में बताया कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। पॉलिसी के अनुसार एक्सीडेंट होने पर भी बीमा कंपनी पूरा लाभ देगी।
कंपनी ने सर्वे भी किया
बीमित प्रमोद फरवरी 2023 में दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए सूचना दी गई, पर बीमा कंपनी ने बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया। पॉलिसी धारक ने सारे दस्तावेज बीमा कंपनी में ऑनलाइन सबमिट किए, पर जिम्मेदारों ने पॉलिसी क्रमांक सी 012202270637562099059445 का भुगतान देने का वादा किया और बीमित के घर सर्वे करने भी बीमा कंपनी की टीम पहुंची, लेकिन महीनों बाद भी बीमा क्लेम पीड़ित को नहीं मिला। बीमित का आरोप है कि उसके साथ बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा जालसाजी की जा रही है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के अधिकारियों से संपर्क किया गया, पर कोई उत्तर नहीं मिला। बीमित का कहना है कि वह मामले की शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में करेगा।
Created On :   3 Jun 2023 3:22 PM IST