- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसीपी ने की आरटीओ से पूछताछ
एसीपी ने की आरटीओ से पूछताछ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीओ के वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र भुयार द्वारा महिला सहकर्मी को उत्पीड़न के मामले में पुलिस विभाग ने जांच तेज कर दी है। हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण इसमें अति गोपनीयता बरती जा रही है। जांच अधिकारी एसीपी अभिजीत पाटिल ने आरटीओ भुयार को कार्यालय बुलाकर पूछताछ की। करीब एक घंटे चली इस पूछताछ में कई अहम सवाल पूछे गए।
आरटीओ में महिला सहकर्मी की शिकायत पर दर्ज मामले में विभाग में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकारी काम करने की बजाय इस मामले में गॉसिप करते नजर। सभी इस मामले में अपनी-अपनी कहानी और थ्योरी बता रहे थे। इधर गुरुवार को एसीपी ने आरटीओ रवींद्र भुयार को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया। करीब एक घंटे चल पूछताछ में पीड़ित महिला की शिकायत के सभी बिंदुओं पर सवाल किए गए। एक की तरह के सवालों को कई तरह से पूछा गया, ताकि मामले की सच्चाई पता की जा सके।
बयान में कहा-आपसी विवाद के कारण यह सब हुआ : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ ने अपने बयान में बताया कि, सारा मामला कार्यालयीन विवाद का है जिसको महिला उत्पीड़न में बदला जा रहा है। पीड़ित महिला कार्यालय में अपना काम ठीक से नहीं कर रही थी। कई तरह की गलत गतिविधियों में संलिप्त थी। जिस पर आपत्ति ली गई, तो मामला यहां तक पहुंच गया।
पीड़िता से सबूत मांगने की तैयारी :इस मामले में पुलिस पीड़िता महिला से सबूत मांगने वाली है। जिसके लिए सवालों को तैयार करने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। संबंधित महिला को बुलाकर उससे भी पूछताछ होने वाली है। विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाकर इस मामले में जानकारी मांगी जाएगी। इधर पीड़ित महिला ने अधिकारी के खिलाफ अपनी शिकायत को साबित करने के लिए कई आधार एकत्रित कर लिए हैं। अब आगे जांच में पता चलेगा कौन कितना सही है।
Created On :   28 July 2023 4:20 PM IST