स्कूल खुलने के पहले दिन मिलेगा एक गणवेश

स्कूल खुलने के पहले दिन मिलेगा एक गणवेश
आखिरकार सरकार ने सुलझाया पेंच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शालेय विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गणवेश खरीदी और वितरण का पेंच सुलझ गया है। राज्य सरकार ने 29 मई को जिला परिषद, महानगरपालिका, नगरपालिका को पत्र भेजकर शालेय स्तर पर गणवेश खरीदी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में स्कूल खुलने पर पहले दिन एक गणवेश देने के निर्देश है। दूसरे गणवेश पर निर्णय लेने का सरकार ने अपने पास अधिकार सुरक्षित रखा है।

एक समान गणवेश का फंसा था पेंच : राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र से एक समान गणवेश लागू करने का निर्णय लिया था। राज्य स्तर पर गणवेश खरीदी कर वितरण करने की सरकार की योजना थी। इस विषय पर ठोस निर्णय नहीं होने से स्कूल खुलने पर पहले दिन गणवेश मिलने की दूर-दूर तक आशा नजर नहीं आ रही थी। इस बीच, सोमवार 29 मई को जिला परिषद, महानगरपालिका, नगरपालिका को सरकारी स्तर से पत्र मिला। एक गणवेश खरीदी शालेय स्तर पर करने के निर्देश दिए गए। एक गणवेश खरीदी के लिए 300 रुपए दिए जाएंगे। शासन स्तर से निधि जिला परिषद व महानगरपालिका को भेजी जाएगी। जिला परिषद अपने अधिनस्थ पंचायत समिति पर वितरण करेगी। पंचायत समिति स्तर से संबंधित स्कूलों को पीएफएमएस प्रणाली से भेजी जाएगी। गणवेश खरीदी के अधिकार संंबंधित स्कूल प्रबंधन कमेटी को दिए गए हैं।

जिप के 66,563 पात्र लाभार्थी : जिला परिषद के 1515 स्कूल हैं। इन स्कूलों में 66 हजार 563 विद्यार्थी समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत गणवेश के लिए पात्र लाभार्थी हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति व बीपीएल के दायरे में आने वाले संपूर्ण विद्यार्थी तथा सभी वर्ग की छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं। ओबीसी व खुला वर्ग के छात्रों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है। उनके लिए जिला परिषद के सेस फंड से गणवेश देने के लिए बजट में 55 लाख रुपए निधि का प्रावधान किया है। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणवेश योजना का लाभ दिया जाता है।

जिप को मिलेंगे 1.99 करोड़ रुपए : जिले में जिला परिषद व नगर परिषद के स्कूलों में पढ़ रहे 66 हजार 563 विद्यार्थियों को प्रति गणवेश 300 रुपए के हिसाब से जिला परिषद को 1 करोड़, 99 लाख, 68 हजार 900 रुपए मिलेंगे। स्कूलों को निधि प्राप्त होने पर गणवेश खरीदी कर विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा।

Created On :   31 May 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story