दुष्कर्म करने वाले दो ट्रक चालक पकड़ाए

दुष्कर्म करने वाले दो ट्रक चालक पकड़ाए
सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।. मौदा थाना क्षेत्र के नवकार इंडस्ट्रीयल एंड लाॅजिस्टिक पार्क कंपनी परिसर में मतिमंद युवती से दुष्कर्म व हत्या के मामले में लिप्त दो आरोपी ट्रक चालकों को एलसीबी पुलिस ने धरदबोचा। 19 अगस्त को कंपनी परिसर में एक शेड में एक युवती घायल अवस्था में पड़ी होने की सूचना मौदा पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी युवती को नागपुर केे मेयो अस्पताल भेज दिया था। जांच में युवती की पहचान नागपुर के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र के धम्मदीप नगर निवासी गीता निमजे (33) के रूप में हुई थी। गीता गायब होने की रिपोर्ट यशोधरा नगर थाने में दर्ज थी। गीता मानसिक रूप से कमजोर थी। उपचार के दौरान गीता ने 20 अगस्त को ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीता के सिर में अंदरुनी चोट के चलते मौत होने की पुष्टि होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। हत्या की जांच के लिए मौदा थाने की दो व क्राइम ब्रांच की 4 टीमों का गठन किया गया था।

फुटेज में नजर आने के बाद पकड़े गए

जांच के दौरान टीम को 20 अगस्त की मध्यरात्रि नवकार इंडस्ट्रीयल कंपनी के समीप 2 ट्रक चालक संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए फुटेज में दिखाई देने के बाद संदेह के आधार पर महेंद्र मिसार (35), हनुमान मंदिर के समीप, खेड़, ब्रह्मपुरी, जिला चंद्रपुर तथा प्रशांत नाकतोड़े (29), नागपरसोड़ी, लाखांदुर, जिलाभंडारा निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इनमें से एक आरोपी द्वारा युवती से दुष्कर्म करने का खुलासा होने के बाद धारा 376(2)(एल) बढ़ाई गई है। आगे की जांच कन्हान विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुंडलिक भटकर कर रहे हैं।

Created On :   30 Aug 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story