पैंट पर लगे टेलर के स्टीकर ने पहुंचाया आरोपी तक

पैंट पर लगे टेलर के स्टीकर ने पहुंचाया आरोपी तक
नीलडोह में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नीलडोह में महिला के हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। चरित्र संदेह और घरेलू कलह के चलते पति ने ही उसे मौत के घात उतारा था। पुलिस भंडारा जिले के लाखोरी गांव से आरोपी पति को गिरफ्तार कर नागपुर लेकर आई। एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

विवाद और मारपीट करता था

मृतका लाखनी तहसील अंतर्गत लाखोरी निवासी शिल्पा सिद्धार्थ मेश्राम (33) थी। पहले पति से उसे 8 साल की बेटी है। बेटी जब गर्भ में थी, तब उसके पति की मौत हो गई। कुछ वर्ष पहले शिल्पा के राजीव नगर, नागपुर निवासी माता-पिता ने उसकी दूसरी शादी सिद्धार्थ से कराई। सिद्धार्थ शराब का आदी है। घरेलू कारणों को लेकर वह शिल्पा से विवाद और मारपीट करता था।

डेढ़ माह पहले मायके आ गई थी

प्रताड़ना से परेशान होकर करीब एक-डेढ़ माह पहले शिल्पा बेटी के साथ मायके आ गई थी। बुधवार को सुबह शिल्पा को सिद्धार्थ का फोन आया। उसने उसे नीलडोह में नर्सरी के पास मिलने बुलाया। दोपहर करीब 12 बजे वह मले और फिर उनमें विवाद हो गया। सिद्धार्थ, शिल्पा की हत्या करने के इरादे से आया था, उसने थैली से सत्तूर निकाला और शिल्पा पर सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सिद्धार्थ अपने गांव भाग गया।

झाड़ियों में पड़ी थैली में मिला पैंट

प्रकरण गंभीर व हत्या की गुत्थी अनसुलझी होने से गुरुवार को सुबह फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल के पास झाड़ियों में पड़ी एक थैली मिली, जिसमें पैंट था। पैंट पर ‘फ्रेंड्स टेलर’ का स्टीकर लगा हुआ था। इस स्टीकर के आधार पर सहायक निरीक्षक प्रशांत साबले टीम के साथ लाखनी और लाखोरी पहुंचे और टेलर से पूछताछ की। टेलर ने पैंट देखकर बताया कि, पैंट सिद्धार्थ मेश्राम का है। पुलिस पाटील ने बताया कि, सिद्धार्थ की पत्नी कुछ दिनों से उसके पास नहीं है। उसका मायका नागपुर में हिंगना रोड पर राजीव नगर में है। पुलिस की एक टीम राजीव नगर पहुंची। उसके पिता काे शव दिखाया, तो शव बेटी शिल्पा का होने की पुष्टि की। पश्चात सिद्धार्थ को गरफ्तार कर नागपुर लाया गया। चौबीस घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझ गई।

Created On :   4 Aug 2023 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story