एनसीपी रामटेक लोस से चुनाव लड़ने की तैयारी में

एनसीपी रामटेक लोस से चुनाव लड़ने की तैयारी में
वरिष्ठ नेताओं की बैठक में विचार मंथन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक लोकसभा क्षेत्र पर राकांपा की नजर है। राकांपा कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है। कार्यकर्ताओं ने मुंबई में वरिष्ठ नेताओं से इस संबंध में चर्चा की। दावा किया है कि रामटेक लोकसभा क्षेत्र राकांपा के अनुकूल है। बुधवार को राकांपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन कार्य व चुनाव तैयारी के संबंध में समीक्षा की। शरद पवार, प्रफुल पटेल, जयंत पाटील, अजित पवार, छगन भुजबल, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील सहित अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में राकांपा के जिला अध्यक्ष बाबा गूजर ने रामटेक क्षेत्र से राकांपा की चुनाव लड़ने की दावेदारी के संबंध में जानकारी दी।

मिल सकती है सफलता

बाबा गूजर ने कहा कि कांग्रेस व शिवसेना उद्धव गुट की तुलना में राकांपा को रामटेक क्षेत्र में अासानी से सफलता मिल सकती है। नागपुर जिला ग्रामीण में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं। गठबंधन के तहत इनमें से 4 क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ता है। काटोल, हिंगणा में राकांपा का सर्वाधिक प्रभाव है। दो सीट पर राकांपा उम्मीदवार चुनाव जीतते रहे हैं। बदली हुई राजनीतिक स्थिति में राकांपा रामटेक लोकसभा क्षेत्र से सफल हो सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, पूर्व विधायक प्रकाश गजभिए, रमेश फुले, अविनाश गोतमारे, सतीश शिंदे, राजाभाऊ टाकासांडे, राजू राऊत, विलास झोडापे, ईश्वर बालबुधे ने भी अपने-अपने विचार रखे। सलिल देशमुख, लीलाधर धनविजय, राजा आखरे, संतोष नरवडे, अनूप खराडे, बंडोपंत उमरकर, अनिल साठवणे, विलास कांबले सचिन आमले, किशोर बेलसरे, किशोर चौधरी, जीवनलाल डोंगरे सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

Created On :   15 Jun 2023 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story