- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब जब्त वाहनों को जल्द नीलाम करेगा...
अब जब्त वाहनों को जल्द नीलाम करेगा आरटीओ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (शहर) में जब्त वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हालत यह है कि अब जब्त वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए जगह ही उपलब्ध नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण आरटीओ व उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (पूर्व) के अंतर्गत जब्त वाहनों को भी इसी परिसर में लाकर रखा जा रहा है, जिसके कारण असुविधा हो रही है। रखरखाव की उचित व्यवस्था न होने से परिसर में रखे वाहन मौसम की मार के शिकार हो रहे हैं। कई वाहनों में जंग लग चुका है। कुछ के पहिए गायब है, तो कुछ के कलपुर्जे नदारद है। इस परेशानी को देखते हुए प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा इन वाहनों को जल्द से जल्द नीलाम करने का निर्णय लिया गया है।
नीलामी के पहले नोटिस भेजना जरूरी : वाहन नीलामी को लेकर कई तरह के पेंच है। नियमानुसार नीलामी से पूर्व वाहन धारकों को नोटिस भेजना जरूरी है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही वाहन नीलाम किया जा सकता है। परेशानी यह है कि जब्त वाहनों का ब्योरा तीन अलग-अलग कार्यालयों में बंटा हुआ है। इस ब्योरे को एकत्रित करने के बाद ही नोटिस की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
Created On :   7 Jun 2023 3:12 PM IST