फ्राड: एक्सप्लोजिव कंपनी को 42.98 करोड़ का चूना

एक्सप्लोजिव कंपनी को 42.98 करोड़ का चूना
जमीन खरीदी-बिक्री की आड़ में दंपति ने लगाया पलीता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक्सप्लोजिव कंपनी के संचालक को करोड़ों रुपए से ठगा गया है। घटित प्रकरण को जमीन खरीदी-बिक्री के आड़ में बिल्डर दंपत्ति ने अंजाम दिया है। धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला उजागर होने पर वाड़ी थाने में आरोपी बिल्डर दंपत्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौंपी गई है।

रजिस्ट्री से टालमटोल : आरोपी हवेलीवाला कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक शिव हरिकिशन अग्रवाल और उसकी पत्नी रितु उर्फ रीता शिव अग्रवाल दोनों धरमपेठ झंडा चौक निवासी हैं। आरोपियों की मौजा वड़धामना और सुराबर्डी में 2.87 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन इकोनामी एक्सप्लोजिव लिमिटेड कंपनी के संचालक सत्यनारायण नुवाल को खरीदी करनी थी। यह कंपनी रक्षा विभाग को गोला-बारूद सप्लाई करती है। उन्हें अपनी कंपनी का विस्तार व संशोधन करने के लिए जमीन की जरुरत थी।

चार हिस्सों में बंटी उक्त जमीन की खरीदी-बिक्री का सौदा कई करोड़ में हुआ था। यह बात 1 जुलाई 2022 से अभी तक के दरमियान की है। सौदा पक्का होने के बाद एग्रीमेंट टू सेल किया गया। उस वक्त अग्रवाल दंपत्ति को 42 करोड़ 98 लाख 62 हजार रुपए दिए गए। करोड़ों रुपए की रकम देने के बाद भी आरोपी दंपत्ति जमीन की रजिस्ट्री लगा देने में टालमटोल करती रही। बैठकों का दौर चला। उसके बाद भी आरोपी दंपति रजिस्ट्री करवाकर देने के लिए तैयार नहीं हुए तो मामले की शिकायत की गई। इकोनामी एक्सप्लोजिव कंपनी के उप प्रबंधक श्यामसुंदर मुंदड़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी। महीनों तक मामले की जांच पड़ताल चलती रही। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने की पुष्टि होने पर गुरुवार को वाड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। इस बीच अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को इसकी जांच सौपी गई है।

बैंक खाते सीज करने की तैयारी : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी दंपति के बैंक खाते सीज करने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए संबंधित बैंकों को पत्र व्यवहार किए जाने का पता चला है। जमीन के दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें कहीं फर्जीवाड़ा तो नहीं हुआ, यह भी देखा जा रहा है।

Created On :   16 Sept 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story