पुलिस कार्रवाई: नागपुर के हुडकेश्वर इलाके में एटीएम में पट्टी फंसाकर रुपए चुराने वाला गिरफ्तार

  • 9,600 रुपए और 21 पट्टियां सहित 36 हजार का माल जब्त
  • कानपुर का फार्मूला आजमाने आया था नागपुर
  • पटि्टयां डालकर रुपए निकालने की पुलिस को मिली थी सूचना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की एटीएम मशीनों में पट्टियां फंसाकर रुपए चुराने वाले एक अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मो. इश्तियाक, उत्तरप्रदेश निवासी है और बड़ा ताजबाग परिसर में रहता था। आरोपी से नकद 9,600 रुपए और 21 लोहे की नई पट्टियांे सहित करीब 36 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस रिमांड के बाद आरोपी जेल भेज दिया गया।

नई पट्टियां लेकर आया था

पूछताछ में आरोपी माे. इश्तियाक ने बताया कि, कानपुर में कई लोग एटीएम में पट्टियां फंसाकर रुपए चुराने का काम करते हैं। उसने नागपुर में यह फार्मूला आजमाया, तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने उत्तर प्रदेश से ही लोहे की पट्टियां लेकर आया था। उसने हुड़केश्वर क्षेत्र में एक एटीएम से करीब 2 हजार रुपए निकाले थे।

हुड़केश्वर में एक्सिस बैंक के एटीएम से चुराए दो हजार

ब्राम्हणी, कलमेश्वर निवासी दुर्गेश कोलमकर ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि, गत 6 सितंबर को उन्हें ई-सर्विलांस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि, हुड़केश्वर के परिवर्तन चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में कोई पट्टियां फंसाकर रुपए निकाल रहा है। वे सुपरवाइजर प्रीतम ठाकरे को सूचित कर एटीएम सेंटर पर पहुंचे। वहां अज्ञात आरोपी करीब 2 हजार रुपए निकालने में कामयाब हो गया था।

बड़ा ताजबाग इलाके में दबोचा

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मो. इश्तियाक को बड़ा ताजबाग इलाके में दबोचा। पहले वह इनकार करता रहा, लेकिन जब सख्ती बरती, तो सबकुछ उगल दिया। आरोपी को 7 जुलाई को न्यायालय में पेश कर उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड में उसने बताया कि, कानपुर में इस तरीके से ही लोग एटीएम मशीनों से पैसे चुराते हैं। वह यह तरीका आजमाने दो दिन पहले ही नागपुर आया था। हुडकेश्वर पुलिस ने शिकायत मिलने के करीब 12 घंटे बाद आरोपी को धरदबोचा। वरिष्ठ थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Created On :   10 Sept 2024 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story