1.15 करोड़ लूटने वाले पुणे से पकड़ाए

1.15 करोड़ लूटने वाले पुणे से पकड़ाए
रकम नहीं हुई बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पुलिस लूट प्रकरण की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची है। पुणे से तीन से चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें नागपुर लाया जा रहा है, लेकिन अभी तक लूट की रकम बरामद नही हुई है। संदेह है कि आरोपियों ने नागपुर में ही लूट की रकम छुपाई और पकडे़ जाने के डर से भाग गए थे। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से पुलिस लुटेरों के पीछे-पीछे पुणे पहुंची और उन्हें दबोच लिया है। पुणे में पकडे़ गए सभी तीनों-चारों संदिग्ध नागपुर है। उनमें से कुछ लोगों का आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस को शंका है कि उन आरोपियों ने ही मंगलवार की रात इतवारी क्षेत्र में हुई 1.15 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद उन्होंने रकम कई छुपाई और ट्रेन से पुणे भाग गए।

लूट की रकम नहीं मिली : घटित प्रकरण की गंभीरता से पुलिस ने घटनास्थल से लेकर लुटेरे जिस दिशा में भागे उस मार्ग के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिससे लुटेरों के पीछे-पीछे पुलिस भी पुणे पहुंच गई और पुणे में उन्हें दबोच लिया है। उक्त संदिग्ध लुटेरों के पास लूट की रकम नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि प्रकरण में और भी लोगों की लिप्तता है और पकडे़ गए संदिग्धों ने उन्हें के पास लूट रकम छुपाई होगी। मामले में और भी गंभीर खुलासे होने की आशंका है।

हवाला की आशंका : ट्रांसपोर्टर बिरमभाई पटेल नामक व्यक्ति की इतवारी नेहरू पुतला के पास पटेल नाम से कुरियर कंपनी भी है। कंपनी के माध्यम से कुछ व्यापारी हवाला का लेन-देन करते हैं। मंगलवार की रात भी कुछ व्यापारियों से रकम जमा कर कंपनी के कर्मचारी प्रदीप हेमराज सारस्वत 22 वर्ष दोपहिया वाहन क्र. एमएच 31-4407 से भुतड़ा चेंबर में रकम जमा करने जा रहे थे कि बीच रास्ते में यह घटना हो गई। घटित प्रकरण से पटेल कंपनी की लापरवाही उजागर हुई है। बिना किसी सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम ले जाने से पुलिस को भी शंका है कि मामला हवाला से ही जुड़ा हुआ है। इसमें और भी खुलासे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

Created On :   3 Aug 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story