- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छह जगह छापा मारकर पुलिस ने 112...
छह जगह छापा मारकर पुलिस ने 112 मवेशियों को कराया मुक्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 व 3 ने दो जगह छापेमारी कर 52 मवेशियों की और ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार स्थानों पर कार्रवाई कर 60 मवेशियों को बूचड़खाना पहुंचने से पहले ही उन्हें मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया गया। इस प्रकार कुल छह कार्रवाई में पुलिस ने 112 मवेशियों की जान बचा ली। शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मवेशियों की कीमत 17 लाख रुपए बताई गई है। शहर पुलिस ने दोनों कार्रवाई में 52 मवेशियों सहित करीब 6 लाख रुपए का माल जब्त किया है, जबकि ग्रामीण पुलिस ने मुक्त कराए मवेशियों की कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है।
कमरे में भूखे-प्यासे बंद थे 20 मवेशी : पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 2 ने गुप्त सूचना पर लाल स्कूल, गड्डीगोदाम में एक कमरे के अंदर बंधे 20 मवेशियों को मुक्त कराया। इनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है। मवेशियों को भूखा-प्यासा बांधकर रखा गया था। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी नहीं मिले। इस जगह इससे पूर्व भी हुई पुलिस कार्रवाई में आरोपी नहीं मिले थे। अज्ञात आरोपियों पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मोमिनपुरा में 32 मवेशियों को छुड़ाया : दूसरी कार्रवाई यूनिट 3 ने तहसील पुलिस के साथ मिलकर की। पुलिस ने अंसार नगर, मोमिनपुरा में छापेमारी कर आरोपी शकील कुरेशी (32) और मो. तबरेज कुरेशी (32) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के घर से 32 मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराया। मवेशियों की कीमत करीब 4 लाख 37 हजार रुपए बताई गई है। मवेशियों को धंतोली के गौरक्षण में भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सत्तूर, छुरा व अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों पर तहसील थाने में कार्रवाई की गई।
ग्रामीण पुलिस ने 60 मवेशियों को मुक्त कराया : ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस ने 4 ठिकानों पर छापा मारकर 60 मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने से बचा लिया। इन मवेशियों की कीमत करीब 11 लाख 2 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में 24 जून को मौदा, रामटेक और कन्हान इलाके में कार्रवाई की गई। मौदा क्षेत्र के वड़ादा मंे पिकअप योद्धा वाहन (एम.एच.-30-बी.डी.-3996) का पीछा किया, तो आराेपी वाहन को छोड़कर फरार हो गया। वाहन में 13 मवेशी पाए गए। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए है। इसी प्रकार माथनी परिसर की जंगल से 20 मवेशियों को छुड़ाया गया। जिनकी कीमत करीब 2 लाख है। इन मवेशियों को गौशाला, जवाहर नगर में भेज दिया गया। इसी प्रकार भंडारा से नागपुर मार्ग पर कन्हान में टाटा योद्धा वाहन (एम.एच.-36-ए.ए.-7524) से 14 मवेशियों को मुक्त कराया गया। मवेशियों की कीमत करीब 1.40 लाख रुपए है। रामटेक अंतर्गत नाकाबंदी कर टाटा योद्धा मालवाहक वाहन (एम.एच.-25-पी.-5825) से 13 मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराया गया। मवेशी व वाहन सहित करीब 7.32 लाख का माल जब्त किया।
मवेशी सहित कुल 22 लाख लाख का माल जब्त : उक्त कार्रवाई में मवेशियों व वाहनों सहित करीब 22 लाख 2 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद , अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के निर्देश पर कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत, सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव करमलवार, रआशीष सिंग ठाकुर, हवलदार विनोद काले, राजेंद्र चौधरी, अमोल कुथे, इकबाल शेख, प्रमोद चौधरी, विपिन गायधने, मयूर ढेकले, पुलिस नायब वीरू नरड, रोहन डाखोरे, अमृत किंनगे, उमेश फुलबेल, आशीष मुंगले, किशोर वानखेड़े, सिपाही अभिषेक देशमुख ने कार्रवाई की।
Created On :   25 Jun 2023 1:04 PM IST