नागपुर : जिप की सदस्य संख्या घटेगी

नागपुर : जिप की सदस्य संख्या घटेगी
वर्तमान में सदस्यों की संख्या 58 है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राम पंचायत क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायतों को नगर परिषद व नगर पंचायत का दर्जा देने का सिलसिला शुरू किया है। हाल ही में बीड़गांव, तरोड़ी और पांढुर्णा ग्राम पंचायत का एकत्रिकरण कर नगर पंचायत का दर्जा देने जिलाधिकारी से प्रस्ताव सरकार ने मंगवाया है। इससे पहले बहादुरा, पिपला, बेसा, घोगली ग्राम पंचायत का नगर पंचायत में रूपांतरण किया गया। कोंढाली और गोधनी रेलवे को नगर पंचायत का दर्जा देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बुटीबोरी को पहले ही नगर परिषद का दर्जा दिया जा चुका है।

वर्तमान में सदस्यों की संख्या 58 है पंचायत राज व्यवस्था से कट जाएंगे

त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद का समावेश होता है। ग्राम पंचायत को नगर परिषद या नगर पंचायत का दर्जा देने पर संबंधित ग्राम पंचायत जिला परिषद के दायरे से कट जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र जिला परिषद का दायरा है। जिला परिषद को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का केंद्र भी माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास की विविध योजनाएं जिला परिषद स्तर पर कार्यान्वित की जाती हैं।

जिप सदस्यों की अहम भूमिका

ग्रामीण क्षेत्र में विकासकार्यों के नियोजन में जिला परिषद सदस्य अहम भूमिका निभाते हैं। अपने क्षेत्र की विविध समस्याएं जिप की आमसभा में रखते हैं। आमसभा में मंजूरी प्रदान कर समस्या का हल निकाला जाता है। जिला परिषद की फिलहाल सदस्य संख्या 58 है। जिप के मौजूदा सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों को नगर परिषद तथा नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने से आगामी चुनाव में वह क्षेत्र घट जाएंगे। जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण किए जाने से मौजूदा जिप सदस्यों की संख्या घटने की संभावना जताई जा रही है।

निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्निधारण होगा

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण 15 से 25 हजार की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। ग्रापं को नगर परिषद व नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर संंबंधित क्षेत्र जिप निर्वाचन क्षेत्र से कट जाएंगे। निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्निधारण होगा, उसी समय निर्वाचन क्षेत्र कितने रहेंगे, यह साफ होगा। - विपुल जाधव, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन), जिप

Created On :   2 Aug 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story