- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध तरीके से रेत जमा करने के...
अवैध तरीके से रेत जमा करने के ठिकानों पर छापा , माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर पुलिस भले ही रेत माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रही हो, लेकिन ग्रामीण पुलिस ने अवैध तरीके से रेत जमा कर रखने वालों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस के दस्ते ने पारशिवनी के तामसवाड़ी परिसर में लांभा व गोपाल मेहाड़िया ब्रिक्स के समीप खुली जगह में छापा मारकर अवैध तरीके से जमा कर रखे रेत के ढेर को अपने कब्जे में लेकर करीब 115 ब्रॉस रेत जब्त की गई। रेत की कीमत करीब 3 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है। इस बारे में कार्रवाई के लिए पारशिवनी के तहसील कार्यालय को पुलिस ने सूचित कर दिया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, हवलदार गजेंद्र चौधरी, रोशन काले, पुलिस नायब विपिन गायधने ने कार्रवाई की।
Created On :   16 May 2023 1:49 PM IST