एक साल में 18 करोड़ की बिजली चोरी का खुलासा

एक साल में 18 करोड़ की बिजली चोरी का खुलासा
296 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण नागपुर प्रादेशिक विभाग अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा एवं प्रवर्तन विभाग ने पिछले एक साल में करीब 18 करोड़ की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है। बिजली चोरी की राशि का भुगतान नहीं करने वाले 296 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। विजय सिंघल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, महावितरण के मार्गदर्शन में और कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा और प्रवर्तन) प्रमोद शेवाले के निर्देशन में, उप निदेशक (एसयूवी) सुनील थापेकर की देखरेख में नागपुर क्षेत्रीय मंडल के तहत, मंडल स्तर पर 12 उड़नदस्ते और नागपुर मंडल के तहत मंडल स्तर पर 3 उड़नदस्ते व नागपुर आैर अकोला में सुरक्षा और प्रवर्तन में कार्यरत इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारी बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। नागपुर प्रादेशिक विभाग के तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2023 की अवधि में कुल 13,585 उपभोक्ताओं का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में 2719 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। इन उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 संशोधित 2007 की धारा 135 के तहत कार्रवाई कर 17.82 करोड़ रुपए की बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया। साथ ही विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 7909 अन्य प्रकरणों के तहत 71.78 करोड़ रुपए की अनियमितता उजागर हुई। इस दौरान कुल 89.78 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई, जिसमें से 43.82 करोड़ रुपए संबंधित ग्राहकों से वसूल किए गए। साथ ही बिजली चोरी की राशि का भुगतान नहीं करने वाले 296 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।

Created On :   2 Jun 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story