चर्चा: ओबीसी महासंघ को सरकार का न्योता

ओबीसी महासंघ को सरकार का न्योता
29 सितंबर को सह्याद्री अतिथिगृह मुंबई में चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संविधान चौक पर पिछले 13 दिन से जारी आंदोलन का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ को चर्चा के लिए मुंबई बुलाया है। 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे सह्याद्री अतिथिगृह मुंबई में चर्चा का आयोजन किया गया है। सरकार की तरफ से पूर्व राज्य मंत्री डॉ. परिणय फुके व पूर्व विधायक सुधाकर कोहले निमंत्रण पत्र लेकर संविधान चौक पहुंचे।

मांगों पर अडिग : डॉ. फुके और कोहले ने सरकार का पत्र राष्ट्रीय आेबीसी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाडे को दिया, साथ ही सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी उनको दी गई। पत्र मिलने के बाद डॉ. तायवाडे ने 25 सितंबर से प्रस्तावित आमरण अनशन स्थगित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करती, तब तक श्रृंखलाबद्ध अनशन जारी रहेगा। अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग ने इस बैठक का आयोजन किया है।

इनकी रहेगी उपस्थिति : मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा आेबीसी विभाग के मंत्री, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. फुके, विधायक समीर मेघे, प्रवीण दटके, पूर्व विधायक सर्वश्री सुधाकर कोहले, आशीष देशमुख, सुधाकर देशमुख, अशोक धवड़, आेबीसी महासंघ के डॉ. बबनराव तायवाडे, अशोक जिवतोड़े, सचिन राजूरकर, शरद वानखेड़े, संजय नाथे, सुभाष घाटे, परमेश्वर राउत आदि उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, अधिकारी व आेबीसी महासंघ के पदाधिकारियों समेत 50 लोग शामिल रहेंगे। इस बीच संविधान चौक पर शुक्रवार को 13वें दिन भी श्रृंखलाबद्ध अनशन जारी रहा। महासंघ के डॉ. तायवाडे ने कहा कि सरकार जब यह कहेगी कि सभी मराठा को आेबीसी का प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा, तभी श्रंृखलाबद्ध अनशन खत्म किया जाएगा।

Created On :   23 Sept 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story