निराधार 25 हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ

निराधार 25 हजार महिलाओं को मिलेगा लाभ
नागपुर से उठी मांग अब पूरे राज्य के लिए लागू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने संजय गांधी निराधार व श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों को बड़ा दिलासा दिया है। लाभार्थी महिला की संतान 25 साल की होने के बाद भी सशर्त अनुदान जारी रहेगा। जिले में करीब 25 हजार ऐसी लाभार्थी महिलाएं हैं, जिन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। 25 साल की संतान होने पर हजारों विधवा महिलाओं का अनुदान सरकार ने बंद कर दिया था।

प्रक्रिया पूरी करनी होगी

राज्य सरकार ने संजय गांधी निराधारा व श्रावण बाल योजना के अनुदान में बड़ा इजाफा किया है। प्रति महीना मिलने वाले एक हजार रुपए अनुदान को बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपए कर दिया है। इसी तरह विधवा महिला को 25 साल का बेटा होने पर अनुदान बंद कर दिया गया था। अब ऐसी विधवा महिलाआें को फिर से अनुदान मिलेगा आैर जिनके बेटे 25 साल के हो रहे हैं, उनका अनुदान प्रशासन की तरफ से बंद नहीं किया जाएगा। एेसे लाभार्थियों को केवल एक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सालाना आय 21 हजार रुपए होने का तहसीलदार द्वारा प्रमाणित प्रमाणपत्र िजला प्रशासन के पास देना होगा। सरकार ने इस बारे में जीआर जारी कर दिया है।

नागपुर से हुई थी ठोस पहल

जरूरतमंदों का अनुदान बढ़ाने व 25 साल की संतान होने पर अनुदान बंद होने के विरोध में नागपुर से ही आवाज उठी थी। नागपुर ने इसके लिए ठोस पहल की थी। विधायक विकास कुंभारे, विधायक प्रवीण दटके व पूर्व पार्षद संजय बालपांडे ने जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर के साथ मैराथान बैठक की थी आैर अनुदान बंद नहीं करने की मांग की थी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मामले में दखल देने को कहा गया था। नागपुर से उठी मांग अब पूरे राज्य के लिए लागू हो गई है।

Created On :   8 July 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story