समाज के डर से युवती ने लगाई फांसी

समाज के डर से युवती ने लगाई फांसी
समलैंगिक संबंधों की परिणति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मैं लेस्बियन हूं, समाज मुझे कभी स्वीकार नही करेगा। माता-पिता जिससे मेरी शादी करा देंगे, न मैं उसे खुश रख पाऊंगी और न ही खुद खुशी से जी पाऊंगी। घुट-घुटकर मैं आत्मघाती कदम उठा रही हूं। ऐसा सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने फांसी लगा ली। घटित प्रकरण से हड़कंप मचा रहा। इस बीच िगट्टीखदान थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज िकया गया है।

गिट्टीखदान थाना क्षेत्र निवासी टीना (18) (परिवर्तित नाम) बीए दूसरे वर्ष में अध्यनरत थी। उसके पिता सरकारी सेवा में है, जबकि मां गृहिणी है। छात्रा का एक छोटा भाई है। एक करीबी सहेली से छात्रा के संबंध थे। कहीं भी जाना हो तो दोनों साथ में ही जाती थीं। हमेशा उन्हें साथ में देखा जाता था। दोनों लड़कियां होने से किसी को उनके रिश्ते पर शक नहीं हुआ, लेकिन परिजनों को इस बात की भनक लग चुकी थी और वे इसका विरोध कर रहे थे। दोनों सहेलियों ने साथ जीने-मरने का वादा किया था। उनका सोचना था कि पढ़ाई खत्म कर कहीं नौकरी करेंगे और शादी कर अपना घर बसाएंगे, लेकिन यह सोचकर उन्हें डर लगता था कि अगर दोनों सहेलियों ने शादी की, तो उन्हें समाज स्वीकार नहीं करेगा। घर वालों की समाज और रिश्तेदारी में बहुत बदनामी होगी। रविवार की दोपहर छात्रा ने सीलिंग फैन पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। मेयो अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकांे ने उसकी मौत की पुष्टि की। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। माता-पिता बाहर गए थे, तभी यह वाकया हुआ। सुसाइड नोट और छात्रा का मोबाइल जब्त किया गया है, हालांकि टीना ने सुसाइड नोट में अपने साथी का खुलासा नहीं किया। घटना को लेकर उसकी सहेलियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच कानूनी कार्रवाई कर उपनिरीक्षक विठोले ने अाकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है।

पार्टनर के दबाव में आकर की थी आत्महत्या : लेस्बियन द्वारा आत्महत्या करने की यह शहर में दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले एक युवती ने अपने पार्टनर के दबाव में आकर जहर पी लिया था। उसकी मौत हो गई। यह मामला सोनेगांव थाने में दर्ज है। ताजा प्रकरण में भी यही सोचकर टीना की सहेलियों से पूछताछ की जा रही है।

Created On :   9 May 2023 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story