व्यवस्थापन परिषद, समितियों पर अभाविप-मंच का वर्चस्व

व्यवस्थापन परिषद, समितियों पर अभाविप-मंच का वर्चस्व
सीनेट से चुने गए सदस्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में व्यवस्थापन परिषद समेत विविध समितियों पर नियुक्ति के लिए सीनेट सदस्यों के बीच चुनाव हुआ, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नागपुर विवि शिक्षण मंच का वर्चस्व नजर आया। संगठनों ने संयुक्त रूप से लड़े इस चुनाव में व्यवस्थापन परिषद की 7 में से 7 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की। ऐसे ही स्थाई समिति की 3 में से 3 सीटें और शिकायत निवारण समिति की 2 में से 2 सीटों पर विजयी पताका लहराई। संगठन के लिए ये अभूतपूर्व विजय है। गौरतलब है कि सीनेट चुनावों में भी अभाविप-मंच को बड़ी सफलता मिली थी, ऐसे में संगठन के सदस्यों के लिए सीनेट से विविध समितियों की राह पहले ही आसान हो गई थी।

निर्विरोध विजयी हुए : व्यवस्थापन परिषद में खुले प्रवर्ग से डॉ. नीलकंठ यादवराव लंजे, ओबीसी प्रवर्ग से डॉ. देवेंद्र श्रीकृष्ण भोंगाडे, व्यवस्थापन प्रतिनिधि के खुले प्रवर्ग से अजय अमीलाल अग्रवाल, स्नातक के खुले प्रवर्ग से अजय धनराज चौहान, वीजेएनटी से वामन तुर्के, विवि शिक्षक के खुले प्रवर्ग से डॉ. योगेश वसंतराव भुते और ओबीसी प्रवर्ग से डॉ. पांडुरंग सदाशिव डांगे निर्विरोध विजयी हुए है। बुधवार सुबह 11.30 बजे विवि के जमनालाल बजाज प्रशासकीय परिसर के सभागृह में विवि कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में चुनावी बैठक संपन्न हुई। प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे और कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

स्थाई समिति में यह चुने गए : विवि अधिनियम के अनुसार व्यवस्थापन प्रतिनिधि के रूप में सीनेट का सदस्य बनने वाले व्यक्ति को विद्या परिषद में नामांकित किया जाता है। इस प्रवर्ग में एकमात्र आवेदन डॉ. उमेश पांडुरंग तुलसकर का आया, जिससे वे निर्विरोध चुने गए। ऐसे ही स्थाई समिति में प्राचार्य डॉ. सचिन पुरुषोत्तम ऊंटावले काबिज हुए हैं। अध्यापक श्रेणी से डॉ. संदीप रामराव गायकवाड, स्नातक प्रवर्ग से मनीष भानुदास वंजारी स्थाई समिति में चुने गए हैं। शिकायत निवारण समिति में शिक्षक प्रवर्ग से डॉ. पाडुरंग सदाशिव डांगे, कर्मचारी प्रवर्ग से मनोज पुरुषोत्तम मलकापुरे नामांकित हुए हैं।

Created On :   8 Jun 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story