ठगी: महाठग ने हवाला कारोबारियों के भी ढाई करोड़ किए हजम

महाठग ने हवाला कारोबारियों के भी ढाई करोड़ किए हजम
कई व्यापारी सामने आने से कतरा रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाठग सुपारी व्यापारी ने हवाला कारोबारियों के भी ढाई करोड़ रुपए हजम किए हैं। घटित प्रकरण से नागपुर सहित अन्य शहरों के भी कुछ व्यापारी पीड़ित होने का बताया जा रहा है। इस बीच तहसील पुलिस ने आरोपी व्यापारी को अदालत में पेश कर 8 दिन के पीसीअार में लिया है।

शिकायत करने से कतरा रहे : आरोपी महाठग सुपारी व्यापारी नानक सुवरानी छापरू नगर निवासी ने हवाला करोबारी को करीब डेढ़ करोड़ रुपए से चूना लगाया है। दूसरे हवाला कारोबारी को भी एक करोड़ का चूना लगाया है। उसके अलावा शहर में करीब एक दर्जन व्यापारी पीड़ित होने का बताया जा रहा है। गुजरात व अन्य शहरों के भी व्यापारियों को ठगा गया है। व्यापारी वर्ग होने से कौन पुलिस के चक्कर में पड़ेगा यह सोचकर थाने में शिकायत करने से कतरा रहे हैं, जिससे सिर्फ दो से तीन पीड़ितों ने प्रकरण दर्ज कराया है।

व्यापारियों को समन भेजा : ठगी में आरोपी नानक को महारत हासिल है। घटित प्रकरण को उसने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है, जिसके चलते उसने व्यापारिक भाषा में सुपारी का लेन-देन कच्चे व पक्के के तौर पर िकया है। इससे वह पीड़ित व्यापारियों को ही फंसाने का प्रयास कर रहा है। नानक के साथ व्यापार करने वाले कुछ व्यापारियों की पुलिस ने सूची तैयार की है। बुधवार को पुलिस ने उन व्यापारियों को समन भेजा है। उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

पुलिस को विश्वास नहीं : नानक का अपहरण करने, बंधक बनाने व सिगरेट के चटके देने की बात सामने आने से पुलिस को इस बात पर विश्वास नहीं है। पुलिस का कहना है की आरोपी नानक खुद के बचाव के लिए अपहरण से लेकर ठगी की घटना को लेकर अलग-अलग कहानियां बयां कर रहा है। प्रकरण में चौंकाने वाले तथ्य उजागर होने की संभावना है। इस बीच अदालत में पेश कर नानक को 8 दिन के पीसीआर में लिया गया है।

Created On :   5 Oct 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story