- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टेकड़ी पुल से निकला 1600 क्यूबिक...
टेकड़ी पुल से निकला 1600 क्यूबिक मीटर मलबा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। टेकड़ी उड़ान पुल को पूरी तरह से ध्वस्त करने का समय करीब आ रहा है। जल्द ही इस पुल का नामोनिशान यहां से मिटने वाला है। मेट्रो की ओर से इसे ढहाते हुए अब तक 1600 क्यूबिक मीटर मलबा निकाला गया है। वर्तमान स्थिति में इसे ढहाने का 40 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जल्द ही पूरा उड़ानपुल ध्वस्त कर दिया जाएगा, उसके बाद यहां 6 लेन की सड़क बनाने का काम किया जाएगा।
अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग :मानस चौक से रेलवे स्टेशन तक कायाकल्प का काम मेट्रो के हाथों में दिया गया है। यहां 6 लेन रोड बनाया जाने वाला है, जिसके बाद यहां का यातायात सुचारू होगा, वहीं नागपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने की शुरुआत भी होगी। फिलहाल इस काम में टेकड़ी उड़ानपुल बाधा बन रहा था। महामेट्रो की ओर से गत 19 जुलाई से टेकड़ी उड़ानपुल तोड़ने का काम शुरू किया गया है। पुल ढहाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 1600 क्यूबिक मीटर मलबा निकाला जा चुका है। पुल के पिलरों को तोड़ने के लिए 4 ब्रेकर का उपयोग हो रहा है। ब्रेकर की नोंक से पिलर को कमजोर कर काटने का काम किया जा रहा है। कार्यस्थल पर ब्रेकर, क्रेशर, एक्सलेटर, जेसीबी आदि मशीनें लगी हुई हैं।
Created On :   27 July 2023 2:39 PM IST