- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी का फरमान, 25...
नागपुर यूनिवर्सिटी का फरमान, 25 कॉलेजों की संलग्नता पर रोक
- विद्यार्थियों से इन कालेजों में प्रवेश लेने से किया मना
- कालेजों की लिस्ट घोषित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के एन वक्त पर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने लापरवाह कॉलेजों पर हंटर चलाया है। विश्वविद्यालय ने एकेडमिक ऑडिट प्रपोजल पेश नहीं करने वाले 25 कॉलेजों की संलग्नता रोक दी है, साथ ही विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वे इन कॉलेजों में हरगिज प्रवेश न लें। विवि ने स्पष्ट किया है कि उनके रडार पर कुछ अन्य कॉलेज भी हैं, जिनके नाम जल्द ही जारी किए जाएंगे।
शैक्षणिक गुणवत्ता पर स्वयं यूनिवर्सिटी को संदेह
गौरतलब है कि इस वक्त कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, इसमें विद्यार्थियों को गुमराह करके प्रवेश देने के कई मामले हर साल सामने आते हैं। दरअसल विद्यार्थियों को प्रवेश देने के पूर्व काॅलेजों को विवि के कई िनयमों का पालन करना पड़ता है। कॉलेजों के दावे के अनुसार वहां सभी सुविधाएं हों, तो ही विवि की टीम वहां दौरा करके संलग्नता देने पर फैसला लेती है। ऐसे ही कॉलेजों को अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता दर्शाने के लिए एकेडमिक ऑडिट हेतु विवि की टीम को आमंत्रित करना होता है। जो काॅलेज ऐसा नहीं करते उनका एकेडमिक ऑडिट नहीं किया जाता। उक्त 25 कॉलेज ऐसे ही कॉलेज हैं, जिनकी शैक्षणिक गुणवत्ता पर स्वयं विवि को संदेह है। इन 25 कॉलेजों की सूची विवि की वेबसाइट www.nagpuruniversity.ac.in पर प्रकाशित की गई है।
अन्य कॉलेजों के नामों का जल्द होगा खुलासा
ये हैं 25 कॉलेज
1. कपिलेश्वर वाणिज्य एवं प्रबंधन महाविद्यालय
2. महालक्ष्मी जगदम्बा महाविद्यालय
3. नालंदा कला, विज्ञान एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय, भिवापुर
4. सहदेवराव भूटे कला महाविद्यालय
5. श्री बी.एम. तिड़के कॉलेज ऑफ एजुकेशन
6. श्री राधे महाविद्यालय (सांध्यकालीन)
7. अशोक मोहरकर कला, वाणिज्य वा विद्या महाविद्यालय
8. इंदुताई मेमोरियल बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कॉलेज
9. श्री. हरिदासन महिला महाविद्यालय
10. गंगाबाई बडोले इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
11. किरसन मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
12. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ज्ञानभारती कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुलगांव
13. एकविरा देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
14.स्व. भैयासाहेब उरकांडे सीनियर कॉलेज
15. बेला महाविद्यालय, बेला
16. बृहस्पति शरीरिक शिक्षण महाविद्यालय
17. महालक्ष्मी जगदंबा कॉलेज ऑफ लाइब्रेरी साइंस
18. पुरुषोत्तम थोटे महाविद्यालय, सिंधुताई सपकाल महिला कॉलेज
19. स्व. निर्धन पाटील वाघाय कला और विज्ञान महाविद्यालय
20. स्व. निर्धनराव पाटील वाघाय कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तुमसर
21. लक्ष्मीबाई आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, मंगली/खापा
22. ओएसिस महाविद्यालय (सांध्यकालीन), बेला
23. स्व. निर्धन पाटील वाघाय कला वा विद्या महाविद्यालय, सौंदड
24. राजीव गांधी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क
25. रुखमा महिला महाविद्यालय, नवेगांव-बांध
Created On :   17 Jun 2023 5:59 PM IST