क्राइम ब्रांच के 3 पुलिसकर्मी निलंबित

क्राइम ब्रांच के 3 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस की छवि पर बट्टा...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में अवैध धंधे और जुआ अड्डे बंद करने का दावा करने वाले अधिकारियों की बोलती बंद हो गई है, क्योंकि क्राइम ब्रांच में कार्यरत तीन पुलिस कर्मचारियों का चौकी के पीछे टीनशेड में जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया। घटना के उजागर होने पर तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित कर्मचारियों हवलदार आनंद काले, फिरोज शेख और नायब सिपाही रवि करदाते का समावेश है। इस घटना ने पुलिस की छवि को बट्टा लगा दिया है। कार्रवाई का डंडा तो चल गया, लेकिन क्या उस अधिकारी पर कार्रवाई होगी जिसके मार्गदर्शन में यह काम करते थे। सूत्रों के अनुसार इस बार अधिकारी पर भी गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मामला लकड़ापुल पुलिस चौकी का : मामला महल स्थित पुरानी लकड़ापुल पुलिस चौकी में क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 का कार्यालय है। इस यूनिट के कई कर्मचारी इससे पूर्व भी विवादों में रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ माह का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इस यूनिट की कोई सराहनीय कार्रवाई नहीं है। कर्मचारी जुआ खेलकर टाइम पास करते थे। ऐसे ही तीन कर्मचारियों कारगुजारी सोशल मीडिया वायरल हो गई। चौकी के पीछे टीनशेड में टेबल पर ताश खेलते हुए वीडियो में कैद हो गए और यह वीडियो वायरल हो गया। तीनों कर्मचारियों को क्राइम ब्रांच के उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की जांच-पड़ताल के बाद निलंबित कर दिया है। चर्चा है कि, क्या जिस यूनिट इंचार्ज के मार्गदर्शन में यह कर्मचारी काम करते थे, उस इंचार्ज के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी कोई कदम उठाएंगे। क्योंकि, इंचार्ज को मालूम होना चाहिए था कि, उनके कर्मचारी क्या करते हैं। इस मामले में जानकारी प्रभारी अधिकारी को थी या नहीं, इसकी जांच शुरू होने की जानकारी सूत्रों ने दी है।

Created On :   9 Aug 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story