घर से निकलने की धमकी देकर महिला से की अभद्रता

घर से निकलने की धमकी देकर महिला से की अभद्रता
आदिवासी समाज में रोष

डिजिटल डेस्क, वाड़ी ( नागपुर) । वाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत द्रुगधामना में एक महिला अपने बच्चे व पति के साथ बीते 15 वर्ष से बस्ती में रह रही है। एक व्यक्ति उन्हें घर से निकल जाने की धमकी दे रहा है। मारपीट व अभद्र व्यवहार के भी आरोप हैं। जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ वाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे।

काम कराने लाया था : प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी नरेंद्र गणपत उघड़े 2011 में उक्त महिला व उसके पति को काम के लिए ब्रह्मणवाड़ा से द्रुगधामना लेकर आया था। ग्रामपंचायत ने नरेंद्र उघड़े को कुछ जगह लीज पर दी है। नरेंद्र की फिनाइल की कंपनी है। महिला वहीं काम करती थी। पति को वॉचमैन के तौर पर रखा था। कुछ समय से काम बंद होने के कारण पति चालक की नौकरी और महिला भी दूसरा काम कर रही है। फिलहाल वह पति व बच्चों के साथ द्रुगधामना विदानंद नगर में रह रही है। रहने के लिए उन्होंने सरकारी जगह पर झोपड़ी बनाई थी। यह झोपड़ी की जगह खाली करने के लिए नरेंद्र उन्हें परेशान कर रहा था। बदनीयती के भी आरोप हैं। नरेंद्र व उसका साथी नामदेव बारंगे महिला को लगातार परेशान कर रहे थे। ताक-झांक व गलत स्पर्श की भी कोशिश करते रहे। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

संगठन ने दी चेतावनी : विदर्भ आदिवासी विद्यार्थी संघटन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने महिला व उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी होती है, तो विदर्भ आदिवासी विद्यार्थी संघटन द्वारा व नागपुर शहर के संपूर्ण आदिवासी समाज द्वारा पुलिस आयुक्तालय कार्यालय का घेराव किया जाएगा व विशाल मोर्चा निकाला जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि वाड़ी पुलिस स्टेशन के पीएसआई सुरेश पाठक महिला को फोन कर डरा व धमका रहे हैं। ज्ञापन सौंपते वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कंगाली, गोंडवाना सेना अध्यक्ष कुश मसराम, गुड्डू नेताम, जयंता टेंभूरकर, राजू सहारे, विलास मसराम, इमरान खान, वंदना मसराम, सोनू कोकरडे, शिवानी कोवे, दीपा वखर्डे, रेखा सिद्दाम, निर्मला टेकाम, चांदणी कटवते, मंगला पेंदाम, सुहासनी भलावी, रेखा कोडापे, प्रियंका कुडमते, मंदा भलावी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। ज्ञापन मिलते ही वाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायण्णावर ने गंभीरता को भांप आरोपी नरेंद्र गणपत उघड़े के खिलाफ धारा 448, 506, 427 के तहत अपराध दर्ज किया। जांच जारी है।

Created On :   31 May 2023 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story