- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोदक बनाने कढ़ाई में डाला तेल,...
लापरवाही: मोदक बनाने कढ़ाई में डाला तेल, पैकेट से निकला मरा चूहा
डिजिटल डेस्क, बेसा (नागपुर)। जरा सोचिए आप सुबह-सुबह भगवान को भोग लगाने के लिए प्रसाद बनाने की तैयारी कर रहे हों और उसमें मरा हुआ चूहा निकल जाएतो मन विचलित हो जाता है। एेसा ही कुछ मनीषनगर की जयदुर्गा सोसाइटी स्थित गोकुल गोवर्धन विला के फ्लेटनंबर 301 निवासी बहल परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। गणेशोत्सव में गणेशजी को भोग लगाने के लिए मोदक बनाने के लिए महिला ने तेल का पैकेट खोला लेकिन कढ़ाई में तेल डालते समय मरा चूहा नजर आया।
यह अचंभा देख महिला डर गई और जोर से चिल्लाने लगी। अचानक चीखने की आवाज सुन घर के पुरूष सदस्य किचन में पहुंचे, उन्होंने उस चूहे को वापस उसी पैकेट में डाल दिया और उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में करने गए। तब उन्हें कहा गया आप एफडीए जाएं। यह मामला हमारे अंडर में नहीं आता। इसके बाद उन्होंने फूड एंड ड्रग्स विभाग में शिकायत की। लेकिन छुट्टियां होने के कारण आप सोमवार को आइए ऐसा कहकर टाल दिया गया।
गणेशोत्सव में ऐसा वाक्या अच्छा नहीं माना जाता
गणेशजी के वाहन चूहे की भी गणेशोत्सव में पूजा की जाती है। लेकिन भगवान के लिए बनाए जानेवाले प्रसाद में मरा हुआ चूहा मिलना मन को काफी ठेस पहुंचाने जैसा है। पिछले महिने 15 अगस्त को ऑनलाइन वेबसाइट जियो मार्ट से किंग्स कंपनी के तेल के पैकेट मंगवाए थे। एेसा पहली बार नहीं किया हर बार इसी ब्रांड का तेल मंगवाते हैं लेकिन ये पहली बार हुआ है, वह भी एेसे समय जब घर में गणेशजी विराजमान हैं। अत: श्रद्धा को ठेस पहुंचना लाजमी है। -विजय बहल, शिकायतकर्ता
ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत करें
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ऑनलाइन वेबसाइट www.foscos.gov.in पर इस तरह की शिकायतें डालने के बाद कंज्यूमर फोरम में शिकायत जाएगी और उसके बाद संबंधित अधिकारी को जांच सौंपी जाएगी । -रोहन शाह, सहायक आयुक्त, एफडीए
Created On :   23 Sept 2023 4:46 PM IST