- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- त्रिकोणीय प्रेम प्रकरण में युवक की...
त्रिकोणीय प्रेम प्रकरण में युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्रिकोणीय प्रेम प्रकरण में युवक की हत्या कर दी गई है। घटना इंदोरा बाराखोली के पास हुई है। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। जरीपटका थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है।
एक-दूसरे को दे रहे थे धमकी : मृतक श्रेयांस शैलेष पाटील (19) इंदोरा बाराखोली, श्रावस्ती बौद्ध विहार के पास का निवासी था, जबकि आरोपी जरीपटका भीम चौक निवासी अमित गणपत पाटील (19) और उसके दो नाबालिग साथी हैं। श्रेयांस पहले किसी कपड़े की दुकान में काम करता था। वर्तमान में वह बेरोजगार था। गत कुछ महीनों से श्रेयांस सोशल मीडिया के जरिए किसी लड़की के संपर्क में आया था। रोजाना उससे इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर चैटिंग करता था। उस लड़की से आरोपी अमित भी चैटिंग करता था, जिससे अमित ने श्रेयांस को लड़की से चैटिंग नहीं करने व उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रकरण में उनमें विवाद भी हुआ था। दोनों एक-दूसरे को मारने की धमकियां दे रहे थे, जिससे मामला थाने भी गया था। प्रकरण दर्ज नहीं होने से पूछताछ के बाद श्रेयांस को छोड़ दिया गया था।
झांसा देकर घर से बाहर ले गए : गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे के दौरान बात करने का झांसा देकर श्रेयांस को घर से बाहर ले जाया गया। उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर अमित ने अपने साथियों की मदद से लोहे के रॉड व चाकू से हमला किया, जिसमें गंभीर रूप से घायल श्रेयांस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह तीन भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके पिता पेंटिंग का काम करते हैं। उसके माता-पिता कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। घटना का पता चलते ही वरिष्ठ निरीक्षक संतोष बकाल, उपनिरीक्षक काईट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना के कुछ देर बाद ही अमित व उसके साथियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
Created On :   30 Jun 2023 3:32 PM IST