- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धारदार हथियार से 17 वार कर युवक की...
धारदार हथियार से 17 वार कर युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क,वाड़ी (नागपुर)। पुरानी रंजिश में युवक के पेट, होंठ और एक आंख पर धारदार हथियार से सत्रह बार वार कर हत्या कर दी गई । गोंडखैरी टी-प्वाइंट स्थित न्यू रिंग रोड स्थित करली क्षेत्र में शव मिलने के बाद घटना सामने आई। मामले में स्थानीय क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक प्रकाश रमेश मिटकर (19), द्रुगधामना, दवलामेटी, आठवां मैल निवासी है। आरोपी अजय दशरथ इटकर (22), सुरेश चीमा लश्कर (23), दोनों वडार बस्ती, द्रुगधामना, दवलामेटी निवासी है।
हत्या के बाद शव कुएं के पास फेंका : हत्या के बाद आरोपी शव घसीटकर पास में कुएं के समीप ले जाने के बाद छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आनंद विशाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे को अपराध का खुलासा करने का निर्देश दिया। मौका मुआयना करने के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम काे आरोपियों की खोज में रवाना किया गया और महज 12 घंटे के भीतर टीम ने आरोपियों को धरदबोचा।
एक आरोपी कोराडी, दूसरा चंद्रपुर का : आरोपी अजय इटकर को कोराडी-महादुला में गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी सुरेश लश्कर को रामनगर, चंद्रपुर से हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। 15 मई तक आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। घटना की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे के मार्गदर्शन में सिपाही तेजराम मेश्राम, मन्नान नौरंगाबादे, अमलदार नायक गणेश मुदमाली, पंकज गाड़गे, पुलिस निरिक्षक लेखनिक ललित उईके, राणा सिंह के साथ कलमेश्वर पुलिस ने सहयोग किया।
आरोपी-मृतक जुआ-शराब के आदी थे : आरोपी जुआ और शराब के आदी हैं। मंगलवार को दोपहर में सभी ने जुआ खेले। दोपहर में आरोपी वाहन पर प्रकाश मिटकर को आठवां मैल लेकर गए। वहां से वड़धामना पहुंचे। शाम को गोंडखैरी इलाके में एक ढाबे पर खाना खाने के बहाने दोनों आरोपी उसे नया रिंग रोड (वर्तमान में निर्माणाधीन) होते हुए गोंडखैरी इलाके में टी-प्वाइंट पर ले गए। कुछ दूरी पर दोपहिया वाहन खड़ा करने के बाद उसे करली शिवार के पास खुले मैदान में ले जाकर प्रकाश पर धारदार हथियार से सत्रह वार किए।
Created On :   12 May 2023 1:29 PM IST