- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल में मिलें निजी अस्पतालों से...
मेडिकल में मिलें निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधाएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार निधि देने के लिए तैयार है। निजी अस्पतालों से बेहतर सुविधाएं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल मेडिकल में मिलनी चाहिए। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में जो शिक्षा मिलती है वह, निजी महाविद्यालयों में नहीं मिलती। सरकारी अस्पतालों व महाविद्यालयों के विकास कार्यों के लिए निधि की कमी नहीं होगी। ऐसे सारगभिर्त विचार राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में 182 करोड़ रुपए के विकास कार्य के भूमिपूजन अवसर पर उपमुख्यमंत्री उपस्थित थे।
मरीजों को मुफ्त दवा वितरण : इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधायक मोहन मते, विधायक कृष्णा खोपडे, विधायक प्रवीण दटके, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, न्यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रमोद गिरी उपस्थित थे। डिजिटल पद्धति से विकास कार्य का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर सिकलसेल मुक्त नागपुर, किडनी प्रत्यारोपित मरीजों को मुफ्त दवा वितरण उपक्रम का उद्घाटन किया गया
आठ आईसीयू काे मान्यता : 182 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कार्य में 142 करोड़ रुपए से 29 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व 8 आईसीयू काे मान्यता मिली है। जल्द ही यह काम शुरु होंगे। प्रास्ताविक डॉ. राज गजभिये ने रखा। संचालन अर्चना देशपांडे व प्राजक्ता पवार ने व आभार डॉ. उदय नार्लावार ने माना।
निगरानी की सलाह : इस अवसर पर फडणवीस ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी डोज देते हुए कहा कि मेडिकल में होने वाले हर निर्माण कार्य निजी कार्यों जैसा होना चाहिए। जिलाधिकारी को भी यहां के निर्माण पर निगरानी की सलाह दी है।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन : 400 कमरे का लड़कियों का छात्रावास, 80 बिस्तरों का पेइंग वॉर्ड सुरक्षा दीवार गेस्ट हाऊस का श्रेणी वर्धनट्रॉमा से दुघटना विभाग तक स्कॉय वॉक कैन्सर सेंटर सभागार का नूतनीकरण निवासी डॉक्टराें के लिए 250 क्षमता का छात्रावास।
Created On :   16 Aug 2023 12:21 PM IST