अब आरटीओ में नहीं होगी स्मार्ट कार्ड की किल्लत

स्मार्ट कार्ड के रूप-रंग में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक परिहन कार्यालय में अब स्मार्ट कार्ड की किल्लत नहीं होगी। स्मार्ट कार्ड के रूप-रंग में बदलाव भी नजर आएगा। इसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा कर्नाटक की कंपनी मणिपाल टेक्नोलॉजी को अनुबंधित किया गया है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी रोजाना 45 हजार स्मार्ट कार्ड मुहैया कराएगी। नए स्मार्ट कार्ड 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे। इससे पहले हैदराबाद की रोझामार्टा नामक कंपनी द्वारा स्मार्ट कार्ड मुहैया कराए जा रहे थे। इस कंपनी की ठेके की अवधि समाप्त हो गई है।

प्रिंटिंग क्षमता में होगा सुधार : प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाऊ गीते के अनुसार वाहन धारकों और चालकों को शीघ्र स्मार्ट लाइसेंस, आरसीबुक उपलब्ध कराने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा प्रिंटिंग क्षमता में भी सुधार कर अधिकाधिक संख्या में कार्ड प्रिंटिंग करने के लिए तकनीकी बदलाव का निर्णय लिया गया है। नए स्मार्ट कार्ड की लागत भी कम होगी। वर्तमान में लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड 94 रुपए और आरसी बुक के लिए 56 रुपए प्रतिकार्ड वसूले जाते थे। अब यह शुल्क 64 रुपए प्रतिकार्ड की दर से वसूला जाएगा। स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग की व्यवस्था राज्य में केवल तीन शहरों मुंबई, पुणे व नागपुर में रहेगी। कार्ड प्रिंटिंग में लेजर इन्ग्रेविंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। नए कार्ड उच्च गुणवत्ता वाले व टिकाऊ होंगे।

Created On :   3 Jun 2023 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story