आज फिर गर्म, कल थी धूप और हल्की बारिश, शाम को चली ठंडी हवा

आज फिर गर्म, कल थी धूप और हल्की बारिश, शाम को चली ठंडी हवा
  • शनिवार को तेज धूप रही
  • कल थी धूप और हल्की बारिश
  • द्रोणिका का भी असर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सोमवार को तेज धूप रही, वहीं छत्तीसगढ़-पूर्वी मध्यप्रदेश व विदर्भ तक बनी द्रोणिका का असर रविवार को नागपुर समेत आसपास के जिले में दिखाई दिया। धूप के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। बारिश की बूंदें गर्मी से राहत दे गईं। शाम को ठंडी हवा चलने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा बन गया था। रविवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तामपान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आ रही हवा में नमी है। इसी कारण हल्की बारिश हुई। सोमवार को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। बादल छाए रहेंगे।

तारीख अधिकतम न्यूनतम

18 मई 42.2 27.2

17 मई 41.8 25.0

16 मई 41.8 25.9

15 मई 43.2 26.2

14 मई 44.3 23.2

13 मई 42.7 21.8

12 मई 42.0 21.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Created On :   22 May 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story