- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- और लाल हो रहा टमाटर, 200 रुपए किलो...
और लाल हो रहा टमाटर, 200 रुपए किलो बिक रहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। टमाटर के भाव में किसी भी प्रकार की राहत मिलती नहीं दिख रही है। कलमना थोक बाजार में टमाटर के भाव 120 से 140 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए। व्यापारियों के अनुसार यह टमाटर का अब तक का उच्चतम स्तर रहा है। इससे पहले कभी भी टमाटर इतनी महंगी दर पर नहीं बिका, वहीं खुदरा में 200 रुपए किलो तक बिक रहा है।
बारिश से आवक कम हुई : बाजार में सोमवार की सुबह अच्छी क्वालिटी के टमाटर (25 किलो प्रति कैरेट) 3500 रुपए में बिके। दोपहर तक बाजार में टमाटर की आवक बढ़ी आैर भाव 3300 रुपए पर आ गए। औसत स्तर का टमाटर 3000 से 3200 रुपए कैरेट बिका, वहीं खुदरा बाजार में टमाटर ने 200 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर लिया। औसत स्तर का टमाटर 160 से 180 रुपए और अच्छी क्वालिटी का 200 से 220 रुपए बिका। टमाटर के आढ़तिया नंदू गौर ने बताया कि बारिश के कारण बाजार में टमाटर की आवक कम हुई है, जिसके चलते दाम में उछाल आया है। यदि बारिश 1-2 दिन और जारी रहती है, तो थोक बाजार में टमाटर 4000 रुपए कैरेट भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि बाजार में आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली, अंगनडूल और बागेपल्ली के साथ ही कर्नाटक के चिंतामणि और कोलार से टमाटर की आवक हो रही है।
10-15 दिन में घटेंगे दाम : नंदू गौर ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद व लातूर के साथ ही नासिक और सोलापुर में टमाटर की फसल आनी शुरू हो गई है। जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी, वैसे-वैसे दाम कम होते जाएंगे। फिलहाल 10 से 15 दिन तक राहत मिलने की संभावना कम ही दिख रही है।
Created On :   1 Aug 2023 1:05 PM IST