- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजनी से नहीं मिलेगी 90 दिनों के लिए...
पुनर्विकास: अजनी से नहीं मिलेगी 90 दिनों के लिए ट्रेन, निर्माणकार्य के स्टेशन रहेगा बंद
- नागपुर स्टेशन के जिम्मे रहेगी ट्रेनें
- निर्माणकार्य के अजनी स्टेशन रहेगा बंद
- नहीं मिलेगी 90 दिनों के लिए ट्रेन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेल मंडल ने अजनी स्टेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण यातायात और पॉवर ब्लॉक की योजना बनाई है। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3, 12 सितंबर से 90 दिनों के लिए बंद रहेंगे। जिसके मुंबई लाइन की गाड़ियों के लिए केवल एक ही पटरी शुरू रहेगी। ट्रेनें नागपुर स्टेशन से बनकर चलेंगी, अजनी में स्टॉप नहीं लेगी। जब्कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने वाली ट्रेनें रुकेंगी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेन संचालन पर प्रभाव
इस अवधि के दौरान सेवाग्राम और वर्धा की ओर जाने वाली ट्रेनें अजनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
नागपुर की ओर आने वाली ट्रेनें नियमित समय-सारिणी के अनुसार अजनी प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकेंगी।
अजनी प्लेटफार्म नंबर 1 ब्लॉक अवधि के दौरान पूरी तरह से चालू रहेगा।
ट्रेन के आरंभिक/अंतिम स्टेशन में परिवर्तन
ब्लॉक अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें अजनी स्टेशन के बजाय नागपुर स्टेशन से आरंभ और समाप्त होंगी
ट्रेन संख्या 12120/12119 अजनी - अमरावती - अजनी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 22124/22123 अजनी - पुणे - अजनी एक्सप्रेस (मंगलवार और शनिवार)
ट्रेन संख्या 22140/22139 अजनी - पुणे - अजनी एक्सप्रेस (रविवार)
ट्रेनें जो अजनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
ब्लॉक अवधि के दौरान 8 ट्रेनें अजनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
ट्रेन संख्या 11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 11403 नागपुर - कोल्हापुर एक्सप्रेस (मंगलवार, शनिवार)
ट्रेन संख्या 12106 गोंदिया - सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 12136 नागपुर - पुणे एक्सप्रेस (सोमवार, बुधवार, शनिवार)
ट्रेन सं. 12114 नागपुर - पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार)
ट्रेन सं. 12140 नागपुर - सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
ट्रेन सं. 01374 नागपुर - वर्धा मेमू (रविवार को छोड़कर)
ट्रेन सं. 18030 शालीमार - एलटीटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
क्यों होगे दो प्लेटफार्म बंद
अजनी स्टेशन का कायाकाल्प किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से इसे संवारने का काम जारी है। ऐसे में 2 व 3 नंबर के प्लेटाफार्म को भी विकसीत कर रहे हैं। इन प्लेटफार्म के उपर कॉनकोर एरिया बनाया जाने वाला है। जहां यात्रियों की सुविधाएं की जानेवाली है। जिसमें खान-पान की व्यवस्थाकी जाएगी। वहीं इसके नीचे से ट्रेनें चलेंगी। यह ठीक मेट्रो स्टेशनों में होनेवाले संचालनों के तरह होगा
20 घंटे बंद रहेगा नागपुर का प्लेटफार्म नंबर 8
मध्य रेल के नागपुर मंडल ने नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की लैंडिंग कार्य के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बनाई है। प्लेटफॉर्म 6 सितंबर शुक्रवार को रात 9:00 बजे से 7 सितंबर शनिवार को शाम 5:00 बजे तक यानी कुल 20 घंटे बंद रहेगा। एफओबी लैंडिंग कार्य को सुरक्षित और कुशल तरीके से पूरा करने के लिए बंद किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान, प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर रुकने/शुरू होने/समाप्त होने वाली ट्रेन सेवाओं को अन्य प्लेटफॉर्म पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा। यात्रियों रेलवे ने यात्रियों से अपील की है, कि वह संशोधित ट्रेन शेड्यूल की जांच करें और असुविधा से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें। इसके अतिरिक्त, नागपुर स्टेशन के पूर्व की ओर यानी प्लेटफॉर्म नंबर 8 की ओर सभी प्रवेश/निकास बंद रहेंगे। यात्रियों को केवल प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर पश्चिम की ओर के प्रवेश द्वार का उपयोग करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाया जाएगा
• ट्रेन नंबर 12289, सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
• ट्रेन नंबर 22846, हटिया-पुणे एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 6 पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
• ट्रेन नंबर 12152, शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
• ट्रेन नंबर 12106, गोंदिया-सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
• ट्रेन नंबर 12834, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परिवर्तनों पर ध्यान दें उसी तरह यात्रा की योजना बनाएं। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के काम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपके सहयोग का अनुरोध करते हैं, जो नागपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।
Created On :   4 Sept 2024 7:24 PM IST