बेवजह रोकी ट्रेनें - एक महीने में 700 से ज्यादा लोगों पर की गई कार्रवाई

बेवजह रोकी ट्रेनें - एक महीने में 700 से ज्यादा लोगों पर की गई कार्रवाई
  • 741 बार बेवजह रोकी ट्रेन
  • बीते माह जंजीर खींचने के 941 मामले
  • 700 से ज्यादा लोगों पर की गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ट्रेन की बेवजह चेन पुलिंग करना अपराध है, लेकिन शरारती बाज नहीं आते। गाड़ी रुक जाती है और फिर से चलाने में 10 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है। इससे एक ओर यात्रियों की परेशानी बढ़ती है, वहीं ट्रेनों की समयबद्धता में फर्क पड़ता है। आरपीएफ ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है। मई महीने में मध्य रेलवे के स्टेशनों पर 941 बार चेन पुलिंग (जंजीर खींचने) का मामले हुए हैं, जिसमें 741 बार बेवजह ट्रेनों को रोका गया है। लिहाजा, 7 सौ से ज्यादा यात्रियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

ठीक होने में 10-15 मिनट लग जाते हैं

ट्रेन के हर कोच में खिड़की के पास एक व्यवस्था दी गई है, वह है चेन यानी जंजीर। उचित कारण पर उसे खींचा जाना चाहिए। ऐसा करने पर ट्रेन रुक जाती है। कई यात्री इसे मामूली कारणों में भी उपयोग कर बैठते हैं। जैसे गाड़ी से पानी लाने के लिए जाना हो, चाय पीकर कोई वापस नहीं आया हो, प्लेटफार्म पर लगेज छूट गया हो आदि-आदि। जिस डिब्बे में जंजीर खींची जाती है, उस डिब्बे को प्रेशर रीलिज करने के लिए 10 से 15 मिनट लग जाते हैं। ऐसे में गाड़ी लेट होती है। कई बार कुछ यात्री शरारती तौर पर भी जंजीर खींच देते हैं। इसका खामियाजा सामान्य यात्रियों को भुगतना पड़ता है। आरपीएफ इस मामले में धारा 141 के तहत कार्रवाई करती है। मई माह में 711 यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 71 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला है।

अवैध वेंडर भी कारण

अवैध वेन्डर भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। इन पर भी आरपीएफ की नजर है। कार्रवाई की बात करें तो उपरोक्त अवधि में ही अवैध वेंडिंग के 2 हजार 7 सौ 41 मामले दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान 17 लाख 27 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया है।

इसे जानना जरूरी...यह कारण जायज है

अगर कोई साथी या बच्चा ट्रेन से छूट जाता है।

अगर ट्रेन में आग लग जाती है।

ट्रेन चलने के दौरान बुजुर्ग या विकलांग व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ने में समय लग रहा है।

बोगी में अचानक किसी की तबीयत बिगड़ जाती है (दौरे या हार्ट अटैक)।

अगर ट्रेन में स्नैचिंग, चोरी या डकैती की घटना होती है।

इसके अलावा चलती ट्रेन में जंजीर खींचने का कोई ठोस कारण होना चाहिए।

Created On :   12 Jun 2023 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story