- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- घुटी (डोगरगांव) से चोरी हुआ ट्रक...
घुटी (डोगरगांव) से चोरी हुआ ट्रक बरामद
डिजिटल डेस्क, हिंगना (नागपुर)। शुक्रवार-शनिवार की रात वर्धा रोड पर घुटी (डोंगरगांव) के खेत से ट्रक चुराने वाले दो आरोपियों को दो दिन के भीतर धरदबोचा और उनके कब्जे से ट्रक बरामद किया। पकड़े गए आरोपी अजय विमान सिंग (21), हनुमान नगर, झोपड़पट्टी, बुटीबोरी और पप्पू उर्फ निखिल नंदकिशोर मसराम (24), डोंगरगाव निवासी है। इस ट्रक चोरी का मुख्य सूत्रधार डोंगरगांव निवासी पप्पू है। पप्पू ने 18 अगस्त की रात बुटीबोरी निवासी अजय की मदद से ट्रक चुराया। ट्रक लेकर अजय डोंगरगांव से उमरेड होते हुए निलज फाटा पौनी पहुंचा। अजय ने पूरा दिन पप्पू का वहा इंतजार किया, लेकिन पप्पू नहीं आया। आखिरकार अजय ट्रक को वहीं छोड़कर नागपुर रवाना हो गया। हिंगना पुलिस ने 20 अगस्त की शाम अजय को बुटीबोरी से हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर पौनी से ट्रक बरामद किया। हिंगना पुलिस स्टेशन लेकर आई। साथ ही डोंगरगांव से पप्पू को भी हिरासत में लिया। सोमवार को हिंगना न्यायालय ने एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हिंगना पुलिस ने शनिवार को नीतीश गोविंद प्रसाद मिश्रा (23), वागधार, हिंगना निवासी की शिकायत पर ट्रक (एम.एच.-40-बी.एल.-0867) चोरी का मामला दर्ज किया था।
Created On :   23 Aug 2023 2:16 PM IST