- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली चोरी पकड़ने गए 2 कर्मचारियों...
बिजली चोरी पकड़ने गए 2 कर्मचारियों को पीटा, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वनदेवी नगर झोपड़पट्टी में बिजली चोरी पकड़ो अभियान में लगे बिनाकी वितरण केंद्र के दो कर्मचारियों की दो हमलावरों ने जमकर पिटाई कर दी। यशोधरानगर पुलिस ने दो आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया।
बिल बकाया, हुक डालकर घर रोशन
बिनाकी वितरण केंद्र का स्टाफ वनदेवी नगर झोपड़पट्टी में बिजली चोरी पकड़ने व जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, उनसे बिल वसूली के काम में लगा था। इसी इलाके में रहने वाले इलियास अ. रशिद ने बिजली के तार पर हुक डालकर बिजली से घर रोशन कर रहा है। इलियास पर महावितरण का 18730 रुपए बिजली बिल बकाया है। बिल नहीं भरने के कारण उसकी लाइन स्थायी रूप (पीडी) से काटी गई है। मीटर भी जब्त किया गया है।
महावितरण की कार्रवाई से नाराज
वहां पहुंचने पर टेक्निशियन राहुल माेहाडीकर (30) ने बिजली के तार से हुक निकाला आैर नीचे खड़े अन्य कर्मचारी लखन चौरसिया इस तार को जमा करने लगा। कार्रवाई के दौरान घर में इलियास की पत्नी मौजूद थी। महावितरण की इस कार्रवाई से नाराज दो लोगों ने कर्मचारी से तार छीना आैर फिर से हुक डालने की कोशिश की, जिसका महावितरण कर्मचारियों ने विरोध किया। महावितरण की कार्रवाई से नाराज दो लोगों ने राहुल मोहाडीकर की पिटाई कर दी। मदद के लिए दौड़े लखन चौरसिया की भी लात-घंूसों से पिटाई की। अन्य कर्मचारी जब इसका वीडियो बना रहे थे, तो कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी गई। पिटाई करने के बाद दोनों हमलावर वहां से चले गए। घटनास्थल पर लोग तमाशबीन बन खड़े रहे। महावितरण के कर्मचारी राहुल मोहाडीकर की शिकायत पर यशोधरानगर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।
Created On :   4 Aug 2023 3:26 PM IST