कामकाज में लापरवाही बरतने वाले मनपा के दो अभियंता निलंबित

कामकाज में लापरवाही बरतने वाले मनपा के दो अभियंता निलंबित
सीवर लाइन में खामियों को किया नजरअंदाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा लक्ष्मी नगर जोन के दो अभियंताओं को सीवर लाइन में खामी तथा नागरिकों की शिकायतों को नजरअंदाज करना भारी पड़ गया। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। इन अभियंताओं में कनिष्ठ अभियंता आनंद लामसाेंगे (प्रभारी उपअभियंता) और शैलेश जांभुलकर का समावेश है। आयुक्त का पदभार संभालने पर एक महीना होने से पहले ही दो लोगों को निलंबित करने से मनपा अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

आदत से बाज नहीं आए : आयुक्त तथा प्रशासक चौधरी ने पदभार संभालने पर शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प व्यक्त किया था। शहर की समस्याआें को समझने के लिए विविध इलाकों का दौरा किया। अधिकारियों की बैठकें लेकर समस्याओं का जायजा लिया। उसी समय लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी थी। उसके बावजूद अपनी आदत से बाज नहीं आए दो कनिष्ठ अभियंताओं का निलंबित किया। लक्ष्मी नगर जोन में नवनिर्मित सीवर लाइन में खामियां पाए जाने व नागरिकों की शिकायतों को नजरअंदाज करने पर उनके खिलाफ निलंबन की सख्त कार्रवाई की गई।

इन विभागों में कार्यरत थे : निलंबित लामसोंगे मूलत: स्लम विभाग और जांभुलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत थे। ठेकेदार ने काम पूरा करने पर गुणवत्ता जांच करना उनकी जिम्मेदारी है। सीवर लाइन में खामियाें का नागरिकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नागरिकों ने शिकायत करने पर उसे नजरअंदाज किया गया। उनकी कार्यशैली पर मुख्य अभियंता भी नाराज बताए जाते हैं। आखिरकार आयुक्त ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि में पूर्व अनुमति बिना उन्हें मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाई है।

Created On :   2 Aug 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story