- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो नकाबपोशों ने लूटे 1.15 करोड़...
दो नकाबपोशों ने लूटे 1.15 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी क्षेत्र मेंसनसनीखेज लूट की घटना हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे की नोंक पर गिरमभाई पटेल ट्रांसपोर्ट के 1.15 करोड़ रुपए लूट लिए। इससे घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
टिप देने की आशंका : सूत्रों के अनुसार इतवारी नेहरू पुतला के पास गिरमभाई पटेल नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। मंगलवार की रात कुछ व्यापारियों से रकम लेकर भूतड़ा चेंबर में जमा कराने ले जाई जा रही थी। इस बीच रास्ते में दो नकाबपोश लुटेरों ने कट्टा दिखाकर कंपनी के कर्मचारी को रोक लिया और उसके हाथ से 1 करोड़ 15 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग और मोबाइल छीन कर भाग गए। लुटेरों की तलाश में तुरंत शहर की नाकाबंदी की गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला था। सूत्रों का दावा है कि रकम हवाला की हो सकती है, हालांकि रकम को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा है। मामले में टिप देने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है, जिससे कंपनी के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Created On :   2 Aug 2023 1:37 PM IST