- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या,...
दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, 5 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, कोंढाली नागपुर। नागपुर-अमरावती राजमार्ग पर रिंगनाबोड़ी बस स्टाप के पास फार्म हाउस में पार्टी के दौरान नागपुर के व्यापारियों के बीच आर्थिक लेन-देन को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक व आरोपी, सभी नागपुर निवासी हैं। आर्थिक लेन-देन में हत्या की वारदात को अंजाम देने का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने तिवसा की वर्धा नदी से प्लास्टिक में बंधा एक अधजला शव बरामद किया है। दूसरे शव की तलाश की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में फॉरेंसिक टीम, श्वान पथक, फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट, एलसीबी, डीएसबी आदि की टीमों का गठन किया गया है। मृतक अमरीश देवदत्त गोले तथा निराला जयप्रकाश सिंह हैं। मृतक अमरीश तथा निराला के परिजनों ने नागपुर के सीताबर्डी तथा सोनेगांव थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान मोबाइल टॉवर से हत्या स्थल कोंढाली थाना क्षेत्र उजागर हुआ है।
संजय तुरकेल का है फार्म हाउस : घटना से पूर्व मृतक अमरीश और निराला, दोनों 25 जुलाई को आरोपी ओंकार महेंद्र तलमले (25), स्मृति ले-आउट, नागपुर, हर्ष आनंदीलाल वर्मा (22), वाड़ी, दानेश दुर्गाप्रसाद शिवपेठ (21), गोंधनी, नागपुर, लकी संजय तुरकेल (22), मरियम नगर, नागपुर तथा हर्ष सौदागर बागड़े (19), दत्तवाड़ी के साथ चिटणीस सेंटर, नागपुर से कोंढाली पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले रिंगनाबोड़ी स्थित संजय तुरकेल के फार्म हाउस में पहुंचे था। फार्म हाउस में अमरीश तथा निरालाकुमार सिंह तथा पांचों आरोपियों के बीच आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अमरिश तथा निराला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पहले पेट्रोल छिड़ककर शव जलाने की कोशिश की :शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। पश्चात आरोपी अधजले शवों को अमरावती जिले के तिवसा क्षेत्र में नदी में प्लास्टिक में बांधकर फेंक कर सभी नागपुर लौट आए थे। बारिश में बहता हुआ एक शव वर्धा नदी में मिला। गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर जांच में अधजला शव अमरीश देवदत्त गोले का होने की शिनाख्त हुई है।
कोंढाली थाने में मामला दर्ज : घटना में दोनों की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, काटोल उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू रोहोम के मार्गदर्शन में कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोड़े ने धारा 302,201, 34 तथा आर्म एक्ट 3,25 के तहत मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पुलिस उपविभागीय अधिकारी बापू रोहोम तथा थानेदार पंकज वाघोड़े कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देर रात तक कोंढाली थाने में रुक कर जांच के निर्देश दे रहे थे।
Created On :   28 July 2023 3:56 PM IST