राजधानी एक्सप्रेस से भाग रहे दो चोर पकड़ाए

राजधानी एक्सप्रेस से भाग रहे दो चोर पकड़ाए
  • कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज है मामला
  • वॉट्सएप पर फोटो से हुई पहचान

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोतवाली पुलिस थाने दर्ज चोरी के मामले में फरार दो चोरों ने राजधानी एक्सप्रेस से भागने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते इसकी आरपीएफ को भनक लग गई। पश्चात वॉट्सऐप पर फोटो की सहायता से दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी सोहेब सिद्धीकी वल्द मो. केमास सिद्धीकी ( 25), वासुदेवपारा, रामकुंड, रायपुर, छत्तीसगढ़ और आरोपी शेख नियाज खान ( 22), निवासी रायपुर है।

रायपुर से दिल्ली जा रहे थे

कोतवाली पुलिस थाना में धारा 379 के तहत यह दोनों आरोपी वांछित थे। आरपीएफ को सूचना मिली कि, दोनों आरोपी ट्रेन संख्या 12241 राजधानी एक्सप्रेस में रायपुर से दिल्ली जा रहे हैं। नागपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा-निर्देश पर उक्त गाड़ी में मौजूद सुरक्षा दल को तुरंत वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मिलते ही आरोपियों की गाड़ी में खोजबीन शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान दोनों आरोपी कोच नंबर बी-8 सीट नंबर 39 पर मिले। पश्चात ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर आगमन होने पर दोनों आरोपियों को राजनांदगांव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक के.के. निकोडे, रेसुब पोस्ट इतवारी,नागपुर, प्रधान आरक्षक जी.एन. रायपुरकर, रेसुब पोस्ट नागभीड़ आरक्षक राज कुमार, आरक्षक प्रमोद कुमार का योगदान रहा।

Created On :   7 Jun 2023 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story