सूर्य मणिपुर में क्यों नहीं उग रहा है - उद्धव ठाकरे

सूर्य मणिपुर में क्यों नहीं उग रहा है - उद्धव ठाकरे
पार्टी के स्थापना दिवस फिर शिंदे गुट पर की तल्ख टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर तीखी टिप्पणी की है। उद्धव ने कहा कि मैंने रविवार को कहा था कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। मेरे बोलने के बाद नव गुलाम (शिंदे गुट) ने कहा कि सूर्य पर मत थूकिए। मेरा कहना है कि यदि शिंदे गुट के लिए उनके गुरु सूर्य हैं, तो यह सूर्य मणिपुर में क्यों नहीं उग रहा है। मणिपुर में सूर्य का प्रकाश क्यों नहीं पड़ रहा है? यदि सूर्य मणिपुर में उग नहीं रहा है तो उस सूर्य का क्या करना है चाहिए? सोमवार को शिवसेना (उद्धव गुट) ने सायन स्थित षण्मुखानंद सभागृह में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर उद्धव ने कहा कि मणिपुर में डंबल इंजन की सरकार केवल भाप छोड़ रही है। डंबल इंजन में से एक इंजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया है, लेकिन दूसरा इंजन जाने के लिए तैयार नहीं है। दूसरी ओर शिवसेना (शिंदे गुट) ने गोरेगांव में अलग से स्थापना दिवस मनाया। शिवसेना के पार्टी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब दोनों गुटों ने अलग- अलग स्थापना दिवस मनाया।

केंद्र में सत्ता चला रहे लोग नालायक

उद्धव ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय देश में हंगामा होता था कि इस्लाम खतरे में है। पिछले नौ सालों से देश में भाजपा की सरकार है। अब हंगामा हो रहा है कि हिंदुत्व खतरे में हैं। फिर हिंदुत्ववादी कौन है? कांग्रेस कि भाजपा? कांग्रेस सरकार के समय कभी हिंदु आक्रोश मोर्चा नहीं निकलता था। नौ साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिंदुओं को आक्रोश दिखाने की नौबत आ रही है। इससे साफ है कि केंद्र की सत्ता चलाने वाले नालायक हैं। कश्मीर और मणिपुर में हिंदुओं को मारा जा रहा है।

कोविड का टीका मोदी ने बनाया, तो बाकी घास काट रहे थे क्या

उद्धव ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान का वीडियो दिखाते हुए कटाक्ष किया, जिसमें फडणवीस ने कहा है कि कोविड का टीका मोदी ने तैयार किया है। उद्धव ने कहा कि यदि कोविड का टीका मोदी ने बनाया है, तो बाकी अनुसंशाधनकर्ता घास काट रहे थे क्या? उद्धव ने फडणवीस का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे अंध भक्तों को कौन सा टीका लगाने की जरूरत है।

जरूरत है तभी तक दूध पिलाएगी भाजपा

उद्धव ने कहा कि भाजपा को जब तक शिंदे गुट की जरूरत है, तभी तक वह शिवसेना (शिंदे गुट) को दूध पीलाएगी। लेकिन बाद में टोकरी में डालकर फेंक देगी। उद्धव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर बाकी 16 विधायकों के अयोग्यता को लेकर फैसला लेने वाले हैं। इसके बाद बाकी विधायकों को सूरत और गुवाहटी जाने के पहले का अनुभव टूरिस्ट कंपनी बनाने में काम आएगा। उनका दिल्ली में मुजरा करने का अनुभव भी काम आएगा। उद्धव ने कहा कि 20 जून को गद्दार दिवस है। एक साल पहले उन्होंने शिवसेना का नाम चुराया था। उद्धव ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग अब भी छोड़कर जा रहे हैं। मेरा कहना है कि अब भी जो बिकाऊ लोग हैं, उन्हें शिंदे गुट लेकर चला जाए।

Created On :   20 Jun 2023 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story