शरद पवार आएंगे नागपुर, 3 जून से एनसीपी का दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर

शरद पवार आएंगे नागपुर, 3 जून से एनसीपी का दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर
  • ओबीसी को साधने की कोशिश में एनसीपी
  • अजित पवार के हाथों उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राज्य में ओबीसी को साधने की कोशिश में है। ओबीसी को साधने के लिए पार्टी ‘उठ ओबीसी जागा हो...नव्या क्रांतीचा का धागा हो’ नारा दिया है। इसके लिए पार्टी के ओबीसी सेल के बैनर तले नागपुर में 3 व 4 जून को राज्यस्तरीय दो दिवसीय कार्यकर्ता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में राज्य के सभी बड़े पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहेंगे। 3 जून को दोपहर 1 बजे शिविर का उद्घाटन विरोधी पक्षनेता अजित पवार करेंगे। 4 जून को समारोपीय कार्यक्रम राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में होगा। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, ओबीसी नेता छगन भुजबल, एकनाथ खडसे, राजेंद्र शिंगणे आदि उपस्थित रहेंगे।

ये थे उपस्थित

पत्र-परिषद में पूर्व गृहमंत्री व विधायक अनिल देशमुख ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ विचारक व लेखक प्रा. हरी नरके, विधायक अमोल मिटकरी, एड. अंजलि सालवे, धनगर समाज के युवा नेता सक्षणा सलगर, विकास लवांडे, अविनाश काकडे सहित ओबीसी के विविध विषयों व मौजूदा घटनाक्रमों पर मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, ओबीसी सेल के अध्यक्ष ईश्वर बालबुधे, बाबा गुजर, दुनेश्वर पेठे, शेखर सावरबांधे, नूतन रेवतकर आदि उपस्थित थे।

ओबीसी आरक्षण तकनीकी विषय

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण मामले में सरकार को झटका दिया है। ऐसे में मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने की मांग की जा रही है। इसे लेकर ओबीसी नेताओं ने विरोध जताया है। इस मामले में पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ओबीसी आरक्षण तकनीकी प्रश्न है। इस पर अलग से चर्चा की जाएगी।

Created On :   31 May 2023 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story